ETV Bharat / state

शामली: छात्र नेता की हत्या का खुलासा, इश्क बना कत्ल की वजह

author img

By

Published : Aug 22, 2019, 5:06 PM IST

यूपी के शामली में छात्र नेता की हत्या की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक गांव के ही एक शख्स ने अपने भाई के साथ मिलकर छात्र नेता की हत्या की वारदात को अंजाम दिया, दरअसल छात्र नेता और उसकी बेटी के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जो उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं था.

छात्र नेता की हत्या का खुलासा.

शामली: जिले के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव कुरमाली में हुई छात्र नेता रोहित की ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए आलाकत्ल तमंचा भी बरामद कर लिया है. पुलिस का दावा है कि रोहित मुख्य आरोपी की बेटी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते मुख्य आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी.

छात्र नेता की हत्या का खुलासा.

क्या है पूरा मामला

  • बुधवार की सुबह बाबरी थाना क्षेत्र के गांव कुरमाली में छात्र नेता रोहित का शव घर से कुछ दूरी पर जंगलों में पड़ा मिला था.
  • रोहित एक फोन आने के बाद स्कूटी लेकर घर से निकला था, कनपटी पर गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी.
  • ब्लाइंड मर्डर की इस वारदात को खोलने के लिए एसपी ने सर्विलांस सेल को एक्टिव कर दिया था.
  • पुलिस ने छानबीन पूरी करते हुए गांव के ही संजीव और उसके भाई बिट्टू को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है.

शामली जनपद के बाबरी पुलिस थाना क्षेत्र में रोहित नाम के युवक की गोली मारकर हत्या का मामला प्रकाश में आया था. खुलासे के लिए टीमें लगाई गई थी. इस अज्ञात हत्याकांड का बाबरी पुलिस ने मेहनत करके रिकॉर्ड पांच घंटे खुलासा कर दिया है. इस खुलासे के बाद दो मुख्य अभियुक्त और उसके भाई रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया. रोहित का मुख्य आरोपी की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते दोनों भाइयों ने मिलकर रास्ते के कांटे को साफ करने का प्लान बनाया. इसके तहत स्कूटी से जा रहे रोहित का पीछा करते हुए गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा और दो खोखा कारतूस भी बरामद कर लिया गया है.
अजय कुमार, एसपी, शामली

Intro:Up_sha_01_blind_murder_vis_upc10116

यूपी के शामली में छात्र नेता की हत्या की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार गांव के ही एक शख्श ने अपने भाई के साथ मिलकर छात्र नेता की हत्या की वारदात को अंजाम दिया, क्योंकि छात्र नेता और उसकी बेटी के बीच इश्क चल रहा था, जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नही था. Body:
शामली: जिले के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव कुरमाली में हुई छात्र नेता रोहित की ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने गांव के ही संजीव और उसके भाई बिट्टू उर्फ जितेंद्र को गिरफ्तार करते हुए आलाकत्ल तमंचा भी बरामद कर लिया है. पुलिस का दावा है कि रोहित का संजीव की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते संजीव ने अपने भाई के साथ मिलकर रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी.

क्या है पूरा मामला?
. बुधवार की सुबह बाबरी थाना क्षेत्र के गांव कुरमाली में छात्र नेता रोहित का शव घर से कुछ दूरी पर जंगलों में पड़ा मिला था.

. रोहित एक फोन आने के बाद स्कूटी लेकर घर से निकला था, कनपटी पर गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी.

. ब्लाइंड मर्डर की इस वारदात को खोलने के लिए एसपी ने सर्विसलांस सैल को एक्टिव कर दिया था.

. पुलिस ने छानबीन पूरी करते हुए गांव के ही संजीव और उसके भाई बिट्टू को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है. Conclusion:
इन्होंने कहा—
शामली जनपद के बाबरी पुलिस थाना क्षेत्र में रोहित नाम के युवक की गोली मारकर हत्या का मामला प्रकाश में आया था. खुलासे के लिए टीमें लगाई गई थी. इस अज्ञात हत्याकांड का बाबरी पुलिस ने मेहनत करके रिकार्ड पांच घंटे में सही खुलासा कर दिया है. इस खुलासे के बाद दो मुख्य अभियुक्त संजीव और उसके भाई रिटायर्ड फौजी बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया. रोहित का संजीव की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते दोनों भाईयों ने मिलकर रास्ते के कांटे को साफ करने का प्लान बनाया. इसके तहत स्कूटी से जा रहे रोहित का पीछा करते हुए गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा और दो खोखा कारतूसों को भी बरामद कर लिया गया है.
— अजय कुमार, एसपी शामली

बाइट: अजय कुमार, एसपी शामली

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.