ETV Bharat / state

मैरिज हॉल में 10 साल की बच्ची से रेप का प्रयास, वारदात सीसीटीवी में हुई कैद

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 7:24 AM IST

शामली में एक 10 साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

Crime news In Shamli
Crime news In Shamli

सीसीटीवी फुटेज में वारदात आई सामने.

शामलीः जिले में एक 10 साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ और रेप के प्रयास की वारदात सामने आई है. आरोपी झिंझाना रोड स्थित मैरिज हॉल में चोरी की नीयत से पहुंचा था. आरोप है कि शादी में एक बच्ची को अकेला पाकर युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास किया. लेकिन, बच्ची के शोर मचाने पर वह उसे धमकाते हुए फरार हो गया. पूरी वारदात मैरिज हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. परिजनों की शिकायत के आधार पर सोमवार को पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की और उसे गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, शामली जिले के झिंझाना रोड स्थित एक फार्म हाउस पर रविवार की रात एक शादी समारोह चल रहा था. शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से एक परिवार पहुंचा था, जिसमें एक 10 साल की मासूम बच्ची भी शामिल थी. शादी की रस्मों के दौरान वह मैरिज हॉल में खेल रही थी. थोड़ी देर बाद वह बदहवास हालत में परिजनों के पास पहुंची. परिजनों ने बच्ची को ऐसा देखा, तो उससे पूछताछ की. इसके बाद बच्ची ने परिजनों को युवक के उसका मुंह दबाकर मैरिज हॉल के ऊपरी मंजिल पर ले जाने और उसके साथ गंदी हरकतें करने की बात बताई. परिजनों ने जब मैरिज हॉल का सीसीटीवी फुटेज चेक किए, तो सबके होश उड़ गए.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदातः सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि बच्ची खेलते हुए मैरिज होम की सीढ़ियों पर चढ़ रही थी. इसी बीच एक युवक मुंह दबाकर जबरदस्ती उसे अपने साथ ऊपर की मंजिल पर ले गया. आरोप है कि ऊपर ले जाकर युवक ने बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन शोर मचाने पर वह बच्ची को धमकाते हुए मौके से फरार हो गया. आरोपी युवक सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर सवार होकर तेजी से मैरिज हॉल से बाहर निकलता हुआ भी नजर आया.

सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की हुई पहचानः सोमवार को बच्ची के परिजनों ने थाना आदर्श मंडी पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू की. एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि मैरिज हॉल में शादी समारोह के दौरान बच्ची से छेड़छाड़ की वारदात संज्ञान में आई थी. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी युवक आदिल पुत्र समीर को गिरफ्तार कर लिया है. उसका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. अभियुक्त को गुण्डा एक्ट में गिरफ्तार करते हुए, विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पिता ने 4 साल की बेटी के साथ की दरिंदगी, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.