ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- नौकरी निकलती थी तो पूरा खानदान वसूली के लिए निकल जाता था

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 12:45 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 8:22 PM IST

सीएम योगी आज शाहजहांपुर पहुंचे. उन्होंने 269 करोड़ की 131 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 के पहले पर्व और त्योहार के समय दंगे शुरू हो जाते थे.

सीएम योगी
सीएम योगी

शाहजहांपुर: सीएम योगी शाहजहांपुर पहुंच गए हैं. सीएम योगी ने जलालाबाद विधानसभा में जनसभा में विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले की सरकारों में त्योहार से पहले फरमान जारी हो जाते थे. उन्होंने कहा कि लोग अयोध्या जाने से कतराते थे. उन्होंने कहा कि 2017 के बाद सभी को त्योहार मनाने की छूट मिली है. सीएम योगी ने कहा कि पहले नौकरी निकलती थी और एक परिवार का पूरा खानदान वसूली के लिए निकल जाता था. आज स्थितियां बदली हैं.

सीएम योगी ने कहा कि एक भारत वो था जहां सरकारों को गांव, गरीब, नौजवान, किसान की चिंता नहीं थी. जब दुश्मन देश आंख दिखाता था तो सरकारें बोलती थीं कि कुछ मत बोलो कहीं दुश्मन देश नाराज न हो जाए. नया भारत को दुश्मन देश आंख दिखाता है तो आज भारत उसकी आंख हथेली पर रखने का काम करता है.

269 करोड़ की 131 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

उन्होंने कहा कि 2017 के पहले पर्व और त्योहार के समय दंगे शुरू हो जाते थे. साथ ही प्रशासन के फरमान जारी होते थे कि 12 बजे के बाद होली नहीं खेलोगे. दीपावली पर रात 9 बजे के बाद आतिशबाजी करने पर पाबंदी लग जाती थी. सावन माह में कांवड़ यात्रा निकालने पर पाबंदी थी. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कहा जाता था कि थानों, जेलों में जन्माष्टमी नहीं मनाई जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या जाने के नाम पर लोग ऐसा घबराते थे कि न जाने उन्हें वहां जाने पर क्या हो जाएगा. आज आपने देखा कि पर्व और त्योहार कितने शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जा रहे हैं.

सीएम योगी
सीएम योगी

हमने दंगाइयों को संदेश दिया कि दंगा करोगे तो सात पीढ़ियों तक जुर्माना भरते-भरते थक जाओगे. इसलिए दंगा करना भूल जाओ. आज किसी पर झूठे मुकदमे दर्ज नहीं होते हैं, आज विकास के कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में लोग कैराना से पलायन को मजबूर थे. भाजपा सरकार में वापस पीड़ित आए हैं. दंगाइयों पर शिकंजा कसा गया है.

सीएम योगी
सीएम योगी

इससे पहले सीएम से मिलने के लिए आईं आशा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनको पुलिस लाइन भेजा गया है. आशा कार्यकर्ता कई दिनों से धरना दे रही थीं. उनको सीएम की जनसभा स्थल के पास से गिरफ्तार किया गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस अफसरों समेत 12 सौ सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे.

यह भी पढ़ें: हारी हुई सीटों पर जीत पक्की करने के लिए बीजेपी ने निकाला है ये फॉर्मूला

Last Updated : Nov 9, 2021, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.