ETV Bharat / state

40 डिग्री तापमान में तपती सड़क पर धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता, सरकार से की ये मांग

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 8:14 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

शाहजहांपुर में 40 डिग्री तापमान के बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तपती सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार को मांगे न मानी जाने पर चेतावानी भी दी.

शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

शाहजहांपुरः जिले में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं को सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. 40 डिग्री तापमान और तेज धूप से तपती सड़क पर बैठकर गए. नारेबाजी करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले में खराब बिजली व्यवस्था, पानी की सप्लाई और सड़कों को जल्द ठीक करने को कहा. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज वर्मा और रोशन लाल पर दर्ज मुकदमे को भी वापस लेने की मांग की.

shahjahanpur sp protest
मुकदमा वापस लेने की मांग

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने खराब बिजली-पानी की समस्या के अलावा सड़कों, फुटपाथ और दुकानदारों की समस्याओं को लेकर भी विरोध किया. साथ ही निगोही नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज वर्मा और पूर्व विधायक रोशनलाल पर मुकदमा लिखे जाने से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने मुकदमा वापस लेने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानीं गई तो सपा सड़कों पर आंदोलन करेगी. जिले के खिरनी बाग चौराहे पर हुए इस प्रदर्शन में सपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

बता दें कि तिलहर विधानसभा से भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा के प्रतिनिधि आशुतोष सिंह की तहरीर पर पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा और निगोही नगर पंचायत के अध्यक्ष मनोज वर्मा के खिलाफ 13 जून को केस दर्ज हुआ था. पुलिस को दी तहरीर में आशुतोष सिंह ने बताया था कि 12 जून को भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा निगोही कस्बे के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पहुंची थी. इस दौरान वह नगर पंचायत निगोही के कार्यालय में भी गईं थीं.

ये भी पढ़ेंः भाजपा सरकार ने बिजली व्यवस्था को बर्बाद किया, उपलब्धता सिर्फ कागजी : अखिलेश यादव

आरोप था कि निगोही नगर पंचायत के कार्यालय में विधायक सलोना को देखकर नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज वर्मा भड़क गए. उन्होंने विधायक से बदतमीजी की. साथ ही यह भी कहा, 'यह मेरा कार्यालय है और मेरी बिना इजाजत के कोई भी मेरे चेंबर में नहीं बैठ सकता.' आरोप ये भी था कि मनोज वर्मा ने विधायक सलोना कुशवाहा कि गोपनीय तरीके से एक वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. ताकि उनकी छवि किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः यूपी रोडवेज की एसी बसों में गंदगी और पर्दे फटे, परिवहन मंत्री ने सुधार के दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.