ETV Bharat / state

शराब के नशे में हंगामा कर रहे पुलिसवालों को ग्रामीणों ने बंधक बनाया

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 5:14 PM IST

शाहजहांपुर में सोमवार देर रात ग्रामीणों ने शराब के नशे में धुत पुलिसवालों को बंधक (Shahjahanpur were held hostage) बना लिया. ये सिपाही एक बच्चे की मौत के मामले में जांच करने पहुंचे थे.

Etv Bharat
Etv Bharatshahjahanpur police hostage

शाहजहांपुर : यूपी पुलिस के कई कारनामे विभाग के लिए शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं. शाहजहांपुर के विक्रमपुर चकोरा गांव में सोमवार देर रात चार सिपाहियों ने नशे में धुत होकर हंगामा (Policemen creating ruckus in Shahjahanpur) किया. इन सिपाहियों ने गांव में इतना हंगामा काटा कि लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने सिपाहियों को बंधक बना लिया. बंधक बनाए जाने के बाद सिपाही एक बच्चे की मौत के मामले में जांच करने की दलील देने लगे. ग्रामीणों की शिकायत पर सिपाहियों की यह करतूत एसपी तक पहुंची. एसपी ने एक सिपाही को सस्पेंड करते हुए तीन अन्य सिपाहियों को लाइन हाजिर किया है.

निगोही थाना क्षेत्र के विक्रमपुर चकोरा गांव में 3 दिन पहले एक बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चे के परिवारवालों ने पिटाई से मौत का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में गांव के ही 4 लोगों को नामजद किया गया था. सोमवार देर रात 4 पुलिसकर्मी शराब पीकर मारे गए बच्चे के घर में दाखिल हो गए. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि मारपीट के आरोपियों की सांठगांठ के बाद 4 पुलिसकर्मी सोमवार देर रात लगभग 3:00 बजे गांव पहुंचे और जांच के नाम पर उन्हें धमकाना करना शुरू कर दिया.

इसके बाद आरोपी सिपाही बदसलूकी करने लगे, इससे नाराज परिजनों ने चारों सिपाहियों को घर में ही बंधक बना लिया और इसकी सूचना पुलिस के आला अफसरों को दी. आला अफसरों ने भी माना है कि चारों सिपाही बिना सूचना के गांव पहुंचे थे. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से कॉन्स्टेबल सुमित कुमार शुक्ला को सस्पेंड कर दिया, जबकि अजीत सिंह और मुराद अहमद सहित तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पुलिस का कहना है इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें : शाहजहांपुर के बुजुर्ग की कागजों में मौत, जिंदा होने पर भी नहीं मिल पा रही कोई आर्थिक मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.