shahjahanpur में पालतू बिल्ली गायब होने पर मालिक ने पड़ोसी के 34 कबूतरों के साथ किया बुरा सलू्क, देखें क्या किया

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 9:50 PM IST

क्षेत्राधिकारी नगर अखंड प्रताप सिंह ने बताया

Pigeon Death Case : बिल्ली और कबूतरों को लेकर पड़ोसी आमने-सामने आ गए हैं. जहां पालतू बिल्ली को गायब करने के शक में पड़ोसी ने 34 कबूतरों को मारने के आरोप में पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

कबूतरबाज और क्षेत्राधिकारी नगर अखंड प्रताप सिंह ने बताया.

शाहजहांपुरः कोतवाली सदर बाजार में गुरुवार को 34 कबूतरों के मरने का मामला सामने आया है. कबूतरों के मालिक ने अपने पड़ोसी पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने कबूतरों के मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस कबूतरों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

कोतवाली सदर बाजार के एमन जई जलालनगर निवासी वारिस अली ने काफी कबूतर पाल रखे हैं. वारिस ने बतााया कि उनके पड़ोसी रुखसार के यहां बिल्ली पाली गई है. दोनों पड़ोसियों में अक्सर ही बिल्ली और कबूतर की वजह से विवाद होता रहता है. क्योंकि बिल्ली होने की वजह से उन्हें अपने कबूतरों की जान का खतरा रहता था. दोनों पड़ोसियों में विवाद काफी दिनों से चल रहा था. एक बार पड़ोसी रुखसार की बिल्ली गायब हो गई थी. जिसके बाद बिल्ली को मार देने का शक पड़ोसी वारिस पर लगाया था. लेकिन संयोगवश बिल्ली वापस आ गई थी.

वारिस अली ने बताया कि जब बिल्ली गायब हुई थी, तब पड़ोसी रुखसार ने उनके कबूतरों को जहर देकर मारने की बात कही थी. वहीं, वारिस ने बतााया कि बृहस्पतिवार को दिन में कबूतर दाना चुन रहे थे. इसी दौरान कबूतर एक के बाद एक मरना शुरू हो गए. देखते ही देखते अचानक 34 कबूतरों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद वारिस ने अपने पड़ोसी रुखसार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.

इस संबंध में गुरुवार को क्षेत्राधिकारी नगर अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला एमन जई जलाल नगर निवासी वारिस अली ने अपने पड़ोसी पर कबूतरों को जहर देने का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में आईपीसी की धारा 428 के तहत रुखसार बानो, माना बानो और अमित पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सभी मृत कबूतरों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढें- Himalayan vulture: अब शाहजहांपुर में मिला दुर्लभ हिमालयन गिद्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.