शाहजहांपुरः जनपद के पुवायां थाना क्षेत्र में एक विलुप्त प्रजाति का विशालकाय हिमालयन गिद्ध मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गई इस गिद्ध को रामायण में जटायु के नाम से भी जाना जाता है सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जटायु को अपने साथ लेकर रवाना हो गई हैपुवायां थाना क्षेत्र के गांव भिलावा निवासी ग्रामीण सोनू सिंह ने बताया कि बुधवार को गांव में बने तालाब के पास एक गिद्ध को पड़ा देखा गया गिद्ध पर गांव के कुत्ते और कौए हमला कर रहे थे ग्रामीण सोनू सिंह ने बताया कि यह गिद्ध घायल भी है गांव वालों ने इतने बड़े गिद्ध को पहली बार देखा है जिसके चलते गांव में यह हिमालयन गिद्ध चर्चा का विषय बन गया है सोनू ने बताया कि गिद्ध पर हमला होते देख उसने उसे बचाकर अपने घर ले गया जिसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गिद्ध का रेस्क्यू कराया इसके बाद विशालकाय हिमालयन गिद्ध को अपनी कार में बिठाकर चली गई वन विभाग के रेंजर रमाकांत ने बताया कि गिद्ध को रेस्क्यू कर किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगावन विभाग के अनुसार हिमालयन प्रजाति का यह गिद्ध वहां चलने वाले बर्फीले तुफानो से परेशान होकर सुरक्षित स्थानों की तलाश में भटकते हुए यहां आ गया है अभी हाल में ही कानपुर में एक हिमालयन गिद्ध मिला था जिसके बाद अब शाहजहांपुर में भी ठीक वैसा ही एक हिमालयन गिद्ध मिला है विलुप्त प्रजाति के इस विशालकाय गिद्ध को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी ग्रामीणों ने इस बात से अचंभित थे कि रामायण में दिखने वाले जटायु आज इतने दिनों बाद उनके गांव कैसे पहुंच गये हैं ग्रामीण आपस में चर्चा कर रहे थे कि कहीं इस गिद्ध को पाकिस्तान ने तो नहीं भेजा है यह भी पढ़ें vultures in kaushambi कानपुर के बाद कौशांबी में मिला हिमालयन गिद्ध