ETV Bharat / state

65 करोड़ से ज्यादा एक्सपोर्ट करने वाले उद्यमियों को मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया सम्मानित

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 10:58 PM IST

शाहजहांपुर में आज आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना पहुंचे.

उद्यमियों को मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया सम्मानित
उद्यमियों को मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया सम्मानित

शाहजहांपुरः आजादी के अमृत महोत्व कार्यक्रम में एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. जिसमें कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने 65 करोड़ से ज्यादा एक्सपोर्ट करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया. कैबिनेट मिनिस्टर का कहना है कि उत्तर प्रदेश में उद्योगों के इन्वेस्टमेंट के लिए देश में सबसे अच्छा माहौल बना हुआ है. एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

दरअसल यहां के एक होटल में एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर अतिथि कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने 65 करोड़ से ज्यादा का एक्सप्रोर्ट करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया. कैबिनेट मिनिस्टर का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार उद्यमियों को फैसिलिटेट करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उत्तर प्रदेश में आकर उद्योगों में इन्वेस्टमेंट करें. सुरेश कुमार खन्ना का ये भी कहना है कि 2018 में उत्तर प्रदेश में 4,68,000 करोड़ का एमओयू साइन हुआ था. जो अब मूर्त रूप ले चुका है. एमओयू के तहत डिफेंस कॉरिडोर पर भी काम शुरू हो गया है. उनका कहना है कि अकेले लखनऊ के उद्यमियों ने 841 करोड़ का एक्सपोर्ट किया है. सुरेश कुमार खन्ना का ये भी कहना है कि सरकार का प्रयास है कि एक्सपोर्ट को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाए. जिससे विदेशी मुद्रा भारत में आए और देश की आर्थिक स्थिति और मजबूत हो सके.

उद्यमियों को मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया सम्मानित

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बातचीत में बोले बीजेपी विधायक सत्यवीर, कहा- 25 सालों में जितना काम नहीं हुआ, 5 सालों में कर दिखाया

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का कहना है कि उत्तर प्रदेश में उद्योगों के इन्वेस्टमेंट के लिए देश में अच्छा माहौल है. साल 2018 में 4 लाख 68 हजार करोड़ रुपये का एमओयू साइन हुआ था, जो अब मूर्त रूप में काम कर रहा है. इसके तहत काम किया जा रहा है. प्रदेश में एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिससे अधिक निर्यात होने पर विदेशी धन भारत में अधिक से अधिक आ सके और भारत आर्थिक रूप से सशक्त देश बन जाए.

अमृत महोत्सव कार्यक्रम में एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव
अमृत महोत्सव कार्यक्रम में एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर के सदर विधानसभा की ग्राउंड रिपोर्ट, सीएम योगी पर लोगों का भरोसा ज्यादा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.