गोरखपुर के सदर विधानसभा की ग्राउंड रिपोर्ट, सीएम योगी पर लोगों का भरोसा ज्यादा

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 10:19 PM IST

सीएम योगी पर लोगों का भरोसा ज्यादा

उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने जा रहे प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां भले ही अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुटी हुई हैं. लेकिन गोरखपुर में लोगों का मूड विकास के मुद्दे को लेकर काम करने वाली पार्टी और सरकार की ओर ज्यादा दिखाई दे रहा है.

गोरखपुरः विधानसभा चुनाव 2022 सिर पर है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुटी हुई हैं. ऐसे में गोरखपुर की जनता का मूड क्या कहता है, इसे जानने के लिए ईटीवी भारत ने सदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की नब्ज टटोली. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिक्रियाएं दी हैं.

लोगों ने कहा कि गोरखपुर को सिर्फ दो लोगों ने ही विकास के मामले में आगे बढ़ाया. एक थे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह और दूसरे मौजूदा मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ ने. जिसमें योगी आदित्यनाथ विकास का कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. इसलिए विकास ही मुद्दा होगा. लोगों का मानना है कि विधायक अपने स्तर से जो भी काम करें. लेकिन मुख्यमंत्री ने खुद आगे बढ़कर जिस तरह से हर विधानसभा क्षेत्र को विकास योजनाओं की सौगात देने का कार्य किया है. उससे यहां बीजेपी से लड़ता हुआ फिलहाल कोई दल दिखाई नहीं देता. लोगों ने कहा कि किसी अन्य के पास विकास के कोई न तो दावे हैं न ही हकीकत.

गोरखपुर के सदर विधानसभा की ग्राउंड रिपोर्ट

गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में कुल 4,01,755 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 2,03,632, महिला मतदाता 2,03,123 हैं. इस विधानसभा से बीजेपी के विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल हैं, जो लगातार चार बार से चुनाव जीतते चले आ रहे हैं. वह बहुत ही सुलभ और सरल विधायक माने जाते हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं को लेकर भी वह सतर्क और संजीदा रहते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री का शहर होने की वजह से विकास के मामले में जब तक नजर दौड़ाई जाती है, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पिछड़ जाते हैं. इस विधान सभा मे सड़कें, एम्स, चिड़ियाघर और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े काम हुए हैं. लेकिन लोगों का कहना है कि शहर को जल भराव से मुक्ति मिलनी बेहद जरुरी है. नगर निगम क्षेत्र की अधिकांश सड़कें भारी बारिश की वजह से टूट चुकी हैं. सीवर लाइन का का जाल बिछाना यहां बेहद जरुरी है.

जनता बोले, राज खोले
जनता बोले, राज खोले
शहर के इस क्षेत्र का नाम इंद्रा बाल विहार चौक है. यह गोरखपुर का हजरतगंज कहा जाता है. यहां की पान,चाय और चाट की दुकान पर लोग इकठ्ठा होते हैं. जहां स्वाद के साथ राजनीति के मुद्दे भी चर्चा में होते हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने जिन लोगों से बात किया सभी ने विकास के मुद्दे को ही 2022 के चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बताया. इसके साथ ही यहां मौजूद युवाओं ने भी कह कि शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में भी सरकार ने अच्छा काम किया है. जो योग्य रहा है, उसे रोजगार मिला है. यह सबसे बड़ी बात रही है कि समाज से माफियाओं का राज खत्म हुआ है. योगी आदित्यनाथ ने लोगों के अंदर से डर को समाप्त किया है.
जनता बोले, राज खोले
जनता बोले, राज खोले

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बातचीत में बोले बीजेपी विधायक सत्यवीर, कहा- 25 सालों में जितना काम नहीं हुआ, 5 सालों में कर दिखाया

गोरखपुर का विकास तब हुआ, जब इसने क्षेत्र से दो मुख्यमंत्रियों को दिया है. ऐसे में आने वाले समय में भी गोरखपुर के युवा हो या बुजुर्ग सभी इस अवसर को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते कि योगी आदित्यनाथ कमजोर हों. उनकी सरकार बनाकर सभी विकास की गंगा यहां बहना देखना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: खास मुलाकात में बोलीं बीजेपी नेता हरजिंदर कौर, विकास कार्य पर जनता देगी वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.