ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 135 लाभार्थियों को मिला राशन बैग

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 2:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 135 लाभार्थियों को बैग में रख कर राशन वितरित किया गया. इस योजना का शुभारंभ सूबे के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगा बैग देकर किया.

राशन वितरण.
राशन वितरण.

शाहजहांपुरः जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 135 लाभार्थियों को बैग में रख कर राशन वितरित किया गया. इस योजना का शुभारंभ सूबे के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगा बैग देकर किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी में गरीब पर खाद्यान्न का बोझ कम पड़े. इस उद्देश्य खाद्यान्न वितरण कर संवेदनशीलता का परिचय दिया है.

दरअसल मंगलवार को शाहजहांपुर के गांधी भवन प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बैग वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के 4 जिलों प्रयागराज, बनारस, गोरखपुर और शाहजहांपुर से बैग वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाना प्रस्तावित था. इसी के चलते शाहजहांपुर में 135 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगा बैग वितरित किया गया. इसके तहत गेहूं, चावल, हैंड सैनिटाइजर और साबुन दिए गए. जिले में 5 लाख 78 हजार लोगों को बैग में रखकर राशन वितरित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ.

इसे भी पढ़ें- कभी शाहजहांपुर में सुरेश खन्ना और जितिन प्रसाद थे धुर विरोधी, अब हुआ एक ठिकाना

इस मामले में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का कहना है कि कोरोना काल में सरकार की इस योजना के तहत गरीबों को राहत मिलेगी. यह केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना है, जिससे सबसे ज्यादा गरीबों को लाभ होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.