ETV Bharat / state

मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर को दी सौगात, 40 करोड़ 84 लाख रुपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

author img

By

Published : Jul 30, 2023, 10:56 PM IST

मंत्री जितिन प्रसाद
मंत्री जितिन प्रसाद

शाहजहांपुर में मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे और बड़ी सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेगी.

मंत्री जितिन प्रसाद बोले.

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद शाहजहांपुर पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां उन्होंने ओवरब्रिज समेत 40 करोड़ 84 लाख रुपये की 24 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सड़कों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेगी. साथ ही जीरो टॉलरेंस के आधार पर कार्रवाई होगी.

मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे और बड़ी सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. गांव-गलियों तक की सड़कों को हाईवे और एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा रहा है. यह सब डबल इंजन की सरकार की वजह से मुमकिन हुआ है. उन्होंने रेलवे ओवरब्रिज समेत 40 करोड़ 84 लाख रुपये की 24 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान जितिन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बाढ़ से जिन-जिन जिलों में सड़कें क्षतिग्रस्त हुईंं हैं. उनका तेजी से सर्वे कराया जा रहा है. बरसात खत्म होने के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और कर्मचारी युद्ध स्तर पर दिन और रात काम करके सड़कों को तैयार करेंगे. मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सड़कों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेगी और जीरो टॉलरेंस के आधार पर कार्रवाई होगी.

समाजवादी पार्टी के बूथ स्तर पर तैयारियों और बीएसपी के माइक्रो स्तर पर तैयारियों के सवाल पर जितिन प्रसाद ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के माइक्रो-प्लान सिर्फ उनके ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ाने तक सीमित हैं. बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर काम कर रहा है और लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी सबसे बड़ी जीत हासिल करेगी.

यह भी पढे़ें-स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- अखिलेश यादव बताएं, वह सहमत हैं या नहीं

यह भी पढे़ें-भाईचारे की मिसाल, कांवड़ियों के लिए मुस्लिम समाज ने रोका ताजियों का जुलूस, अदब के साथ दिया रास्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.