ETV Bharat / state

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में पोस्ट कोविड-19 क्लीनिक का शुभारंभ

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 10:12 PM IST

etv bharat
पोस्ट कोविड-19 क्लीनिक

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस की लड़ाई लड़ चुके लोगों के लिए पोस्ट कोविड-19 क्लीनिक का शुभारंभ किया गया है. इस चिकित्सालय में सभी पैथी से मरीजों का इलाज किया जाएगा. साथ ही मरीजों को मेडिटेशन भी कराया जाएगा.

शाहजहांपुरः स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं पं. राम प्रसाद बिस्मिल जिला चिकित्सालय में पोस्ट कोविड-19 क्लीनिक की सेवाएं डॉक्टर जे.पी. के कुशल नेतृत्व में शुरू हो गई है. पोस्ट कोविड-19 क्लिनिक रुहेलखंड भू-भाग की यह एक ऐसी पहली क्लीनिक है जहां पर कोविड-19 होने के उपरांत होने वाली स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों का इलाज होगा.

इस क्लीनिक में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को थकावट, कमजोरी, सांस की दिक्कत, भूख न लगना, दोबारा कोविड होने का डर, डिप्रेशन आदि का इलाज किया जाएगा. इस तरीके से अब जिला चिकित्सालय में कोरोना को लेकर तीन फेज की सेवा शुरू हो गई है. अब कोविड-19 से पहले, कोविड के दौरान एवं कोविड के उपरांत मरीजों का इलाज संभव हो सकेगा. इससे कोविड-19 के मरीजों एवं उनके परिवार और आम जनता को इस कोविड-19 महामारी के समय सीधा स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा.

मेडिकल कॉलेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर पूजा त्रिपाठी ने बताया कि कोविड-19 की जंग लड़ चुके लोगों के लिए पोस्ट कोविड-19 क्लीनिक की शुरुआत की गई है. इस क्लीनिक में सभी पैथी जैसे - एलोपैथी और आयुर्वेद आदि जितनी भी पैथी हैं उनसे मरीजों का इलाज किया जाएगा. साथ ही योग, मेडिटेशन आदि के माध्यम से सभी पोस्ट कोविड-19 मरीजों का उपचार किया जाएगा. इसके अलावा 1 घंटे के लिए साइकेट्रिस्ट भी मरीजों का इलाज करेंगे. यह क्लीनिक सोमवार से शनिवार तक खुलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.