ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में एक दूजे के हुए 14 जोड़े

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 8:24 PM IST

etv bharat
सामूहिक विवाह में लिए सात फेरे

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कासगंज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया. समारोह में 14 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे.

भदोही: जिले के औराई ब्लॉक सभागार में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत 14 जोडों का हिंदू रीति रिवाज से विवाह कराया गया. . जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. साथ ही विदाई में उपहार भी दिए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक दीनानाथ भाष्कर, सीडीओ भानु प्रताप सिंह, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- सामूहिक विवाह में लिए सात फेरे, अब पैसों के लिए लगा रहे विभाग में चक्कर


इनका कराया गया विवाह
कंचन संग मुकुंद लाल, रूप संग रोहित, पूनम संग अतुल, सुधा संग सामु, पूनम गौतम संग तेजधर, मनीषा संग जयप्रकाश, साधना संग मुरारी, ज्योती संग संदीप, काबुल संग सुशील, सुमन संग दीवानजी, पूजा संग अरुण, पिंकी संग ओमप्रकाश, तारा संग विकास, गीता संग मनोज कुमार का विवाह कराया गया.

विधायक ने दिलाया संकल्प
औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर ने कहा कि अब बेटियां गरीबों के लिए बोझ नहीं बनेंगी. सरकार ने उनके हाथ पीले करने के लिए इस योजना शुरू की है. उन्होंने नवदंपति से अपने माता-पिता और बुजुर्गों की सेवा करने, पत्नी को शौचालय की सुविधा मुहैया कराने और जीवनसाथी के प्रति वफादार रहने का संकल्प दिलाया.

समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना में प्रत्येक जोडे़ पर 51 हजार रुपये खर्च किए जाते हैं. इसमें से 35 हजार रुपये वधू के खाते में, 10 हजार रुपये का विभिन्न प्रकार का समान और 6 हजार रुपये प्रति जोडे़ के हिसाब से आयोजन खर्च किए जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.