ETV Bharat / state

Up Assembly Election 2022 : गुंडों की सरकार है बीजेपी - अबू आसिम आजमी

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 10:46 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022(Up Assembly Election 2022) में चुनावी माहौल बनाने के लिए महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने शुक्रवार को संतकबीरनगर का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. अबू आसिम आजमी संतकबीरनगर का दौरा किया

गुंडों की सरकार है बीजेपी
गुंडों की सरकार है बीजेपी

संतकबीरनगर : आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022(Up Assembly Election 2022) के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी माहौल बनाने में लग गईं हैं. कोई भी राजनीतिक दल यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कसर नहीं छोड़ना चाहता है. बीजेपी, सपा, बसपा सभी की अपनी अलग-अलग थ्योरी है. इसी क्रम में महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी शुक्रवार को संतकबीरनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए उनसे मुलाकात की.

संतकबीरनगर जिले में पहुंचने पर अबू आजमी का सपा नेता मोहम्मद ओवैस के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अबू आजमी का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया.

गुंडों की सरकार है बीजेपी

संतकबीरनगर पहुंचे अबू आसिम आजमी बीजेपी को निशाना बनाया. उन्होंने कहा, कि प्रदेश और केंद्र की सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. बीजेपी के राज में लॉ इन आर्डर(Law In Order) मेंटेन नहीं है. प्रदेश में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है, पुलिस के माध्यम से लोगों के ऊपर जबरन दबाव बनाया जा रहा है.

अबू आसिम आजमी संतकबीरनगर का दौरा किया
अबू आसिम आजमी संतकबीरनगर का दौरा किया

महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने कहा, कि मौजूदा बीजेपी की सरकार गुंडों की सरकार है. बीजेपी की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए सपा 2022 में पूरे दमखम के साथ लडे़गी. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में सपा पूर्ण बहुमत से यूपी में सरकार बनाएगी और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेगी. सपा नेता आजम खान के जेल में बंद होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्दी ही आजम खान की जेल से रिहाई होगी और वह दुबारा सपा के लिए 2022 में अपना दमखम दिखाएंगे.

इसे पढ़ें- राम मंदिर की नींव निर्माण का काम लगभग पूरा हुआ: चंपत राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.