ETV Bharat / state

मिलेगी राहत : संत कबीर नगर में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू

author img

By

Published : May 8, 2021, 4:16 PM IST

etv bharat
कोविड मरीजों के लिए राहत भरी खबर

संत कबीर नगर में अब कोविड मरीजों को ऑक्सीजन बाहर से नहीं खरीदनी पड़ेगी. जिला अस्पताल ने खुद का ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य शुरू किया है. यह कार्य 22 मई तक पूरा हो जाएगा.

संत कबीर नगर : जिले में ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. कोविड वार्ड और जिला अस्पताल के पास ऑक्सीजन पावर प्लांट का निर्माण शुरू हो गया है. 22 मई तक ऑक्सीजन पावर प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. इसके बाद पूरे अस्पताल को ऑक्सीजन की सप्लाई दी जाएगी.

etv bharat
कोविड मरीजों के लिए राहत भरी खबर

जिलाधिकारी ने की थी पहल

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की पहल पर अहमदाबाद की कंपनी एटमॉस पावर प्राइवेट लिमिटेड ने अपने खुद के खर्चे से जनपद में ऑक्सीजन पावर प्लांट बनाने का बीड़ा उठाया है. इसे लेकर निर्माण कार्य शुरू हो गया है. जिला अस्पताल और एमसीएच विंग का अब अपना ऑक्सीजन प्लांट होगा.

जिले को ऑक्सीजन के लिए किसी अन्य जनपद से मदद नहीं लेनी पड़ेगी. खुद के ऑक्सीजन की सप्लाई से जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में सप्लाई दी जाएगी. पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों की देखरेख में ऑक्सीजन पावर प्लांट का काम चल रहा है. यह 22 मई तक पूरा हो जाएगा. ऑक्सीजन पावर प्लांट बनने से कोरोना के मरीजों का बेहतर ढंग से उपचार हो सकेगा.

यह भी पढ़ें : संत कबीर नगर : DM ने लापरवाह तीन स्वास्थ्यकर्मियों पर FIR के आदेश दिए

बता दें कि पिछले दिनों ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आरएफसी कंपनी से अनुरोध किया था कि अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन पावर प्लांट स्थापित कराया जाए. डीएम के अनुरोध पर कंपनी ने अपने खर्चे से पावर प्लांट लगाने का निर्णय लिया. पावर प्लांट लग जाने से 100 बेड का एल-टू अस्पताल ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर बन जाएगा. कोविड मरीजों को ऑक्सीजन बाहर से नहीं खरीदनी पड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.