ETV Bharat / state

यूपी में हलाल बैन सर्टिफिकेट: सांसद शफीकुर्रहमान बोले, चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ला रही है नए-नए कानून

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 1:07 PM IST

सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (MP Dr. Shafiqur Rahman Burke) ने हलाल बैन पर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हलाल इस्लाम की पॉलिसी में है, लोकसभा चुनाव 2024 को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी नए-नए कानून ला रही है.

F
F

सांसद शफीकुर्रहमान बोले.

संभल: उत्तर प्रदेश में हलाल उत्पादों पर सरकार की पाबंदी का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हलाल बैन का वह विरोध करते हैं. सरकार लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मुसलमानों को डराने और धमकाने का काम कर रही है.

संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने मंगलवार की शाम को अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि "हलाल इस्लाम" की पॉलिसी में है. इस्लाम के उसूल में है, लेकिन हराम का इस्लाम में कोई स्थान नहीं है. हराम से जुड़े सामानों को मुसलमान नहीं खा सकता, मगर जो चीज अल्लाह के नाम पर है, उसको खाया जा सकता है. अल्लाह ने जिन चीजों को मना किया है, उसको इस्लाम में प्रयोग करना हराम है. उन्होंने कहा कि अगर हलाल को लेकर जमीयतुल की ओर से कोई सर्टिफिकेट जारी किया जाता है तो वह जायज है, इसलिए उनके सर्टिफिकेट पर अमल होना चाहिए.

सपा सांसद ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान का माहौल खराब करने के लिए इस तरह का काम किया जा रहा है. मुसलमान को परेशान किया जा रहा है. इस तरह की कार्रवाई का वह विरोध करते हैं और इसको नहीं मानते हैं. सपा सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है और चुनाव को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी नए-नए कानून ला रही है. बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले मुसलमान के खिलाफ नफरत के बीज बो रही है. वह चुनाव को लेकर इस तरह की राजनीति कर रही है. सरकार सिर्फ मुसलमान को डराने धमकाने का काम कर रही है. यूपी सरकार ने जिस तरह से हलाल प्रोडक्ट पर पाबंदी लगाई है, उसका वह विरोध करते हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के इस निर्णय के बाद विपक्षी समाजवादी पार्टी लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर है. इससे पूर्व संभल के ही सपा विधायक इकबाल महमूद ने भी बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि योगी सरकार मुसलमानों का नुकसान कर हिंदुओं को खुश करने का काम कर रही है. हलाल पर पाबंदी कर योगी सरकार ने ठीक नहीं किया है.

यह भी पढ़ें- पूर्व डीजीपी सुल्खान सिंह ने बनाई "बुंदेलखंड लोकतांत्रिक पार्टी", बोले, 15 जिलों से बनेगा बुंदेलखंड राज्य

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का दौरा कलः तीन घंटे मथुरा में रहेंगे, पहली बार कोई पीएम करेगा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.