ETV Bharat / state

मोदी का मथुरा दौरा कलः तीन घंटे रुकेंगे, पहली बार कोई पीएम करेगा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 9:09 AM IST

Updated : Nov 22, 2023, 12:49 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल मथुरा आ रहे हैं. पीएम के आगमन के मद्देनजर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पीएम मोदी तीन घंटे मथुरा में रहेंगे. पहली बार कोई पीएम मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का दर्शन करेगा.

ETV BHARAT
ETV BHARAT

मथुरा में पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर सजा शहर.

मथुराः 23 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कृष्ण की नगरी में आ रहे हैं. इससे पूर्व कृष्ण की नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया. शहर के सभी चौराहे रंग बिरंगी लाइट से जगमगा उठे. कार्यक्रम स्थल पर भी प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री की होर्डिंग पटी हुई है. पहली बार कोई प्रधानमंत्री श्री कृष्ण जन्मभूमि दर्शन के लिए आ रहे हैं. पीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पीएम मथुरा में तीन घंटे रहेंगे. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंद बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगी.

etv bharat
पीएम मोदी के लिए तैयार मंच.
etv bharat
राधा कृष्ण की प्रतिमाएं भी लगाई गईं.

पीएम के आगमन को लेकर कृष्ण के नगरी दुल्हन की तरह सजाई गई है. शहर के सभी चौराहे और सड़कों पर विशेष सजावट की गई है. होर्डिंग से पूरा कार्यक्रम स्थल पटा हुआ नजर आ रहा है. शहर के स्टेट बैंक चौराहा, धोली प्याऊ टैंक चौराहा और कचहरी परिसर पर भी विशेष सजावट की गई है. होडिंग में प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री राज्यपाल और समाजसेवियों के फोटो लगे हुए नजर आ रहे हैं.

etv bharat
आयोजन स्थल का एक नजारा.
etv bharat
प्रवेश द्वार.

पहली बार पीएम जन्मभूमि के दर्शन करेंगे
पीएम मोदी इससे पहले 2014 में नगला चंद्रभान पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली 2017 मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सालय विज्ञान विश्वविद्यालय वेटरिनरी और 2023 में मथुरा आ चुके हैं. इतिहास में पहली कोई प्रधानमंत्री श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के दर्शन करेगा. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह हाई अलर्ट है . कार्यक्रम स्थल के पास होटल, ढाबे व रेस्टोरेंट आदि में चेकिंग लगाई गई है.

etv bharat
मीराबाई की प्रतिमा और पेंटिंग भी लगाई गई.
ETV BHARAT
पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार गेट.

हेलीकॉप्टर से रात में रिहर्सल
23 नवंबर को मथुरा पीएम आगमन को लेकर जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार की देर शाम को ही हेलीकॉप्टर से रिहर्सल शुरू कर दिया गया था. पीएम की सुरक्षा को लेकर एसपीजी के साथ ही सुरक्षा एजेंसी ने भी मथुरा में डेरा डाल दिया है. हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक बारीकी के साथ जांच पड़ताल की जा रही है.

ETV BHARAT
सड़क के दोनों ओर सजी झालरें.

करीब 3 घंटे रुकेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 23 नवंबर को दोपहर करीब 4:00 बजे मथुरा आर्मी एरिया ग्राउंड के अंदर हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर लैंड करेंगे. पीएम का काफिला 4:20 बजे धोली प्याऊ रेलवे ग्राउंड कार्यक्रम स्थल ब्रज रज उत्सव कार्यक्रम में पहुंचेंगे. कार्यक्रम में सिने स्टार सांसद हेमा मालिनी 525वें मीराबाई जन्मोत्सव में मैं मीरा कार्यक्रम पेश करेंगी. मुख्य अतिथि पीएम नरेंद्र मोदी होंगे. राज्यपाल आनंद बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगी. इसके अलावा पीएम मोदी श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन भी करेंगे.

ETV BHARAT
शहर में की गई सजावट.

पीएम दौरे से पहले कॉरिडोर को मिली हरी झंडी
पीएम मोदी के दौरे से पहले ही वृंदावन के बांके बिहारी कॉरीडोर के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी सरकार को हरी झंडी दे दी है. इससे अब बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनने का रास्ता साफ हो गया है. हाईकोर्ट के इस फैसले पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने खुशी जताई है.


14 से 27 नवंबर तक होंगे कार्यक्रम
कार्तिक मास में प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद और पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए 15 दिवसीय कार्यक्रम ब्रजरज उत्सव कार्यक्रम कराए जाते हैं जिसमें देश के प्रत्येक प्रति से अनेक कलाकार अपनी प्रस्तुति पेश देते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं.

525 वां सन्त मीराबाई का जन्मोत्सव
संत मीराबाई को किताबों में अनेक बार पड़ा होगा लेकिन संत मीराबाई को विश्व पटल पर पहचान दिलाने के लिए सिने स्टार सांसद हेमा मालिनी उनके 525 वां जन्मोत्सव के दिन मीराबाई की भूमिका में प्रस्तुति देंगी.अनेक प्रकार के लगे स्टॉलशहर के रेलवे ग्राउंड में 14 नवंबर से 27 नवंबर तक ब्रजरज उत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ कराए जा रहे हैं. रेलवे ग्राउंड में पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थं विकास परिषद और खादी ग्राम उद्योग द्वारा अनेक प्रकार की स्टाल रेलवे ग्राउंड में लगाई गए हैं.

ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट के फैसले के बाद बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर बनेगा कॉरिडोर, सांसद हेमा मालिनी ने कहा- सबका भला होगा

ये भी पढ़ेंः कुशीनगर में दादा के सामने गर्म खीर के भगौने में गिरी पांच साल की पोती, मौत

ये भी पढ़ेंः महिला पीसीएस अफसर से रेप की कोशिश: आरोपी नायब तहसीलदार सस्पेंड, गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित

Last Updated : Nov 22, 2023, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.