ETV Bharat / state

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क बोले- रमेश बिधूड़ी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएं पीएम

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 6:20 PM IST

संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल के लिए सांसद रमेश बिधूड़ी (MP Ramesh Bidhuri statement) पर निशाना साधा. पीएम से मामले में कार्रवाई करने की मांग की.

सपा सांसद डॉ. बर्क ने किया  रमेश बिधूड़ी का विरोध.
सपा सांसद डॉ. बर्क ने किया रमेश बिधूड़ी का विरोध.

सपा सांसद डॉ. बर्क ने किया रमेश बिधूड़ी का विरोध.

संभल : संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से बसपा सांसद दानिश अली के लिए की गई अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल तूल पकड़ता जा रहा है. तमाम विपक्षी राजनेताओं के बयान के बाद संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का भी बयान सामने आया है. सपा सांसद ने पीएम मोदी से इस मामले में एक्शन लेने की मांग की, कहा कि पीएम को बिधूड़ी को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. कहा कि अगर सरकार ने एक्शन नहीं लिया तो निजाम बिगड़ेगा. किसी भी संसद में बदजुबानी का हक नहीं है.

जाति को लेकर टिप्पणी इंसानियत के खिलाफ : हमेशा से अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि हम किसी की पॉलिसी पर तंज कर सकते हैं लेकिन किसी की जाति को लेकर टिप्पणी नहीं कर सकते हैं. ऐसा करना पूरी तरह से इंसानियत के खिलाफ है. सपा सांसद ने बसपा सांसद दानिश अली का बचाव करते हुए कहा कि दानिश अली ने उनकी जाति को बुरा नहीं कहा है लेकिन बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने असंसदीय बात कही. यह बहुत गलत बात है. उन्होंने साफ किया कि किसी को भी बदजुबानी का हक नहीं है. यह पार्लियामेंट के निजाम के भी खिलाफ है.

मुसलमान भी हिंदुस्तान का मालिक : एसपी सांसद डॉ. बर्क ने कहा कि मुसलमान भी हिंदुस्तान का मालिक है. मुसलमान भी हिंदुस्तान को आगे बढ़ाना चाहता है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो किसी को ऐसी बातों की परमिशन नहीं होगी. एसपी सांसद डॉ. बर्क ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वह सांसद रमेश बिधूड़ी को पार्टी से बाहर निकालें. रमेश बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन लेते हुए कार्रवाई करें. सपा सांसद ने कहा कि अगर ऐसे लोगों को बीजेपी बढ़ावा देगी तो वह खुद बिखर जाएंगे. सांसद ने कहा कि इससे मुल्क का निजाम खराब होगा.

विपक्षी दलों ने बनाया मुद्दा : बता दें कि बीते दिनों नई पार्लियामेंट में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमरोहा के बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असभ्य टिप्पणी की थी. इसे लेकर देशभर के विपक्षी नेताओं ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. कई नेताओं ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी. वहीं विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बना लिया है.

यह भी पढ़ें : वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सपा सांसद डॉ. बर्क को आपत्ति, बोले-मुनासिब होगा बिल पास न हो

सपा सांसद डॉ. बर्क को आई एकजुटता की याद, कहा- बीजेपी को हराने के लिए सभी पार्टियां दिखाएं ताकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.