ETV Bharat / state

सपा सांसद डॉ. बर्क को आई एकजुटता की याद, कहा- बीजेपी को हराने के लिए सभी पार्टियां दिखाएं ताकत

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 5:49 PM IST

सभा पार्टियों ने पूरे जोर-शोर से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा के खिलाफ कई दल एकजुट होने के दम भर रहे हैं. इस पर सपा सांसद का बयान सामने आया है.

सपा सांसद डॉ. बर्क ने विपक्षी एकता को एकजुट बताया.
सपा सांसद डॉ. बर्क ने विपक्षी एकता को एकजुट बताया.

सपा सांसद डॉ. बर्क ने विपक्षी एकता को एकजुट बताया.

संभल : महाराष्ट्र में एनसीपी में बीजेपी की बड़ी सेंध के बावजूद संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने फिर से विपक्षी गठबंधन का पुराना राग अलापना शुरू कर दिया है. सपा सांसद को इस समय समाजवादी पार्टी की जीत से ज्यादा बीजेपी की हार की चिंता है. मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा कि सपा-बसपा का विपक्ष में शामिल होना जरूरी है. उन्होंने बीजेपी को हराने के लिए सपा ,बसपा सहित विपक्ष को मिलकर ताकत दिखाने की बात कही.

बीजेपी ने मुल्क को बर्बाद कर दिया : 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सपा, बसपा, एआईएमआईएम सहित सभी दलों के एक साथ आने के सवाल पर संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि विपक्ष की जिम्मेदारी है कि वह अगर बीजेपी के हालात से नाखुश हैं तो सभी दल मिलकर अपोजिशन में आएं. एसपी सांसद ने कहा कि बीजेपी ने मुल्क को बर्बाद कर दिया है, यह सारे लोग देख रहे हैं. सारा ओपोजिशन बीजेपी को हराना चाहता है तो फिर चाहे समाजवादी पार्टी हो, बीएसपी हो या कोई भी पार्टी हो. सभी अगर साथ हों तो बहुत अच्छा होगा अगर यह सभी मिल जाएंगे तो विपक्ष में अधिक ताकत आ जाएगी.

जितनी अधिक ताकत उतना ठीक रहेगा : सपा सांसद ने उम्मीद जताई कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पटना में हुई विपक्षी गठबंधन की मीटिंग में शामिल हुए थे. अखिलेश यादव विपक्ष के साथ रहेंगे. बीजेपी को हराने के लिए मिलकर लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी के दिग्गज सांसद डॉ. बर्क ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए अगर सभी दल एक साथ आ जाएं तो इसमें कोई बुराई नहीं है. जितनी अधिक ताकत होगी उतना ठीक रहेगा.

बता दें कि जहां भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए सपा सांसद सपा, बसपा सहित सभी पार्टियों की ताकत को जरूरी बता रहे हैं. वहीं संभल नगर पालिका के अध्यक्ष पद के चुनाव में सांसद ने सपा प्रत्याशी के खिलाफ बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव लड़ा कर सपा प्रत्याशी को हरवाने का काम किया था.

यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी युवजन सभा का प्रदेश सचिव गिरफ्तार, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.