ETV Bharat / state

संभल में आचार संहिता के उल्लंघन में सपा विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल पर मुकदमा

author img

By

Published : May 2, 2023, 6:17 PM IST

संभल में आचार संहिता के उल्लंघन में पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष पद की सपा उम्मीदवार और सपा विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल पर मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के पति पर भी कार्रवाई की गई है.

संभल में आचार संहिता उल्लंघन में कार्रवाई की गई है.
संभल में आचार संहिता उल्लंघन में कार्रवाई की गई है.

संभल : सपा विधायक इकबाल महमूद की पत्नी एवं समाजवादी पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रुखसाना इकबाल, सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के पति यासीन संभली सहित 100 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन में यह कार्रवाई दो अलग-अलग मामलों में की है.

पुलिस के अनुसार मामला नखासा थाना इलाके के मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा का है. यहां सोमवार की देर रात्रि सपा प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी ने निकाय चुनाव को लेकर चुनावी सभा की थी. सपा विधायक इकबाल महमूद की पत्नी एवं नगर पालिका संभल से समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रुखसाना इकबाल ने अनुमति समाप्त होने के बाद भी नुक्कड़ सभा को जारी रखा था. यहा आचार संहिता के उल्लंघन में आता है.

इसी कड़ी में निर्दलीय उम्मीदवार फरहाना यासीन के पति यासीन संभली ने बगैर अनुमति नुक्कड़ सभा की थी. नखासा थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है. वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार की तहरीर के आधार पर सपा प्रत्याशी रुखसाना इकबाल और हबीब अहमद समेत 20 से 30 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की गई है.

वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने बताया कि दूसरी एफआईआर दरोगा मोहम्मद शाह फैसल की तहरीर पर निर्दलीय प्रत्याशी फरहाना यासीन के पति यासीन संभली, हसन नवाज, शान वारिस, तौसीफ, काशिफ मूसा, ऐसन के अलावा 50 से 60 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई हुई है. गौरतलब है कि संभल में समाजवादी पार्टी दो खेमे में बंटी हुई है. समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अपनी पत्नी रुखसाना इकबाल को चुनाव लड़ा रहे हैं तो वहीं सपा सांसद डॉ बर्क निर्दलीय प्रत्याशी फरहाना यासीन को समर्थन देकर चुनाव लड़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : संभल में बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा- अब माफियागिरी का दौर खत्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.