ETV Bharat / state

संभल में बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा- अब माफियागिरी का दौर खत्म

author img

By

Published : May 2, 2023, 2:04 PM IST

Sambhal BJP MP Sanghamitra Maurya
Sambhal BJP MP Sanghamitra Maurya

नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार के अंतिम दिन संभल भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने डोर-टू-डोर कैंपेन किया. चरण का मतदान आगामी 4 मई को होना है.

संभलः नगर निकाय चुनाव 2023 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बदायूं सांसद संघमित्र मौर्य ने मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर कैंपेन किया. संघमित्र मौर्य ने बदायूं लोकसभा क्षेत्र में कमल खिलने का दावा करते हुए कहा कि आज जबरदस्ती और माफियागिरी करने का दौर नहीं है.

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बदायूं लोकसभा सीट से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने जिले के बबराला में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर जाकर बीजेपी प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि बदायूं लोकसभा क्षेत्र की सभी सीटों पर इस बार भाजपा का कमल खिलेगा. निकाय चुनाव में बीजेपी के पक्ष में सकारात्मक परिणाम आएगा और भारी अंतर से बीजेपी की जीत होगी.

इस दौरान संघमित्रा मौर्य ने प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की कार्रवाई का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. माफिया से किस तरीके से निपटना है. ये मुख्यमंत्री योगी का काम है. हमारा काम सिर्फ पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करना है.

भाजपा सांसद ने अतीक अहमद मामले पर कहा कि आज जबरदस्ती और माफिया गिरी का दौर नहीं है. समय लगातार बदलता रहता है. सभी को समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए. बता दें कि संघमित्रा मौर्य समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं, जिनके रामचरित मानस को लेकर दिए विवादित बयान पर खूब सियासी घमासान मचा था.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी ने बागी नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, इन्हें किया गया निष्कासित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.