ETV Bharat / state

आजम खां को फर्जी मामलों में फंसाया गया, 2024 में इंडिया गठबंधन जीतेगा और भाजपा हारेगी : सपा सांसद जावेद अली खां

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 5:10 PM IST

संभल में रविवार को सांसद जावेद अली (Javed Ali Khan in Sambhal ) खां एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि आजम खां को फर्जी मामलों में फंसाया गया है.बीजेपी से मोर्चा लेने वाले सुरक्षित नहीं है. 2024 में भाजपा की हार होगी (BJP will lose in 2024) और इंडिया गठबंधन (India alliance will win in 2024 ) की जीत.

Etv Bharat
Etv Bharat

सपा सांसद जावेद अली खां ने मीडिया को दी जानकारी

संभल: राज्यसभा सांसद जावेद अली खां रविवार को संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद के यहां एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खां ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है. खासकर वह लोग जो भारतीय जनता पार्टी से मोर्चा ले रहे हैं, वह तो बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं.

रामपुर से सीतापुर जेल में शिफ्ट किए गए सपा नेता आजम खां ने अपने एनकाउंटर का खतरा जताया है. इस पर राज्यसभा सांसद जावेद अली खां ने कहा है कि आजम खां के साथ नाइंसाफी हो रही है. सरकार ने उन्हें फर्जी मामले में फंसाया है. बीजेपी से मोर्चा लेने वाले बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. 2024 में यूपी की सभी 80 सीटें इंडिया गठबंधन जीतेगा और भाजपा को हराएगा.

इसे भी पढ़े-अब्दुला आजम की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने सजा स्थगित करने वाली याचिका की खारिज

राज्यसभा सांसद जावेद अली खां ने पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा कि आजम खां के साथ बहुत नाइंसाफी हुई है. बीजेपी सरकार ने उन्हें जानबूझकर फर्जी मामलों में फंसाया है. लेकिन, हम पूरी तरह से न्यायपालिका पर भरोसा है कि आजम खां को न्याय मिलेगा. न्यायपालिका की ओर से आजम खां को न्याय मिलने का उन्होंने पूरा भरोसा जताया.

कांग्रेस और सपा का विवाद खत्म: राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच मचे सियासी घमासान को लेकर कहा कि अब विवाद पूरी तरह से खत्म हो गया है. कांग्रेस के बड़े नेताओं से बात करने के बाद अखिलेश यादव ने पूरे चैप्टर को खत्म कर दिया है. इसलिए, अब यह एपिसोड पूरी तरह से खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि अब 2024 का चुनाव नजदीक है और 2024 के चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटें इंडिया गठबंधन जीतेगा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन 2024 में भाजपा को हराएगा.

आपको बता दें कि आजम खां उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीम को कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है. तीनों को ही अलग-अलग जेल में शिफ्ट किया गया है. आजम खान को रामपुर से सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया है, जहां जेल जाते वक्त आजम खान ने अपने एनकाउंटर का खतरा बताया है. जिस पर राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़े-फफक-फफक कर रोने लगे आजम खान, कहा- एक ही ज़ुल्म बचा है कि मुझे हिंदुस्तान से निकाला जाये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.