ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग को गिराते समय मलबे में दबे 3 मजदूर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

author img

By

Published : May 5, 2023, 7:05 PM IST

संभल जिले में सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिराते समय तीन मजदूर मलबे के नीच दब गए. इस दौरान एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
सरकारी स्कूल बेला

संभलः जिले में शुक्रवार को सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग को गिराते वक्त बड़ा हादसा हुआ है. बिल्डिंग के मलबे में दबकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य मजदूर मलबे में दबने से बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों घायलों को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला असमोली थाना क्षेत्र के बेला गांव का है. यहां प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर अवस्था में है. शुक्रवार को हरसिंहपुर गांव निवासी शहादत(50) गांव के ही यामीन और आफताब के साथ स्कूल की जर्जर बिल्डिंग को गिरा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों मजदूर काम में व्यस्त थे. इसी बीच स्कूल का जर्जर भवन भरभरा कर गिर गया और तीनों मजदूर मलबे में दब गए. गांव की आबादी के बीच में बने स्कूल का भवन गिरने से आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. ग्रामीण बचाव एवं राहत कार्य में जुट गए.

इस बीच ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे को हटाकर उसमें दबे मजदूरों को बाहर निकाला. मलबे में दबकर सहादत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी बीच सूचना पाकर असमोली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. वहीं, घायलों इलाज के लिए मुराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया है.

असमोली थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हुई है. 2 मजदूर घायल हो गए हैं. मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, पूरे गांव में इस समय मातम पसरा हुआ है.

पढ़ेंः मिर्जापुर में बहन की शादी के लिए चोर बन गया युवक, पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.