ETV Bharat / state

Watch Video: अस्पताल स्टाफ की गुंडई, बच्चे की मौत का विरोध करने पर परिजनों को पीटा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 8:10 PM IST

संभल में अस्पताल स्टाफ की गुंडई (hooliganism of hospital staff) का मामला सामने आया है. यहां डेंगू से एक बच्चे की मौत (child died due to dengue) हो गई. बच्चे की मौत का विरोध करने पर आस्पताल के कर्मचारियों ने परिजनों की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
बच्चे की मौत का परिजनों ने किया विरोध

अस्पताल स्टॉफ की गुंडई का वायरल वीडियो, हास्पिटल संचालक डॉ.कफील अहमद ने दी जानकारी

संभल: जिले के सदर इलाके में निजी अस्पताल में अस्पताल के कर्मचारियों की गुंडई का मामला सामने आया है. यहां डेंगू पीड़ित बच्चे की इलाज के दौरान मौत का विरोध कर रहे परिजनों को अस्पताल के कर्मचारियों ने जमकर पीटा है. परिजनों ने ब्लड चढ़ाने के बाद हालत बिगड़ने पर मौत होने का आरोप लगाया है. वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. अस्पताल में हुई घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरा मामला संभल कोतवाली के मुरादाबाद रोड स्थित डॉ. कफील के बच्चा हॉस्पिटल का है. गांव मिलक सैंजना निवासी नौरंगी के 10 साल के बच्चे हरिओम को डेंगू हो गया था. परिजनों ने बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट कराया था. आरोप है कि अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की हालत खराब हो रही थी. दूसरी जगह रेफर करने की परिजनों की मांग के बाबजूद बच्चे को सही होने का झांसा देकर बीस हजार में हॉस्पिटल के कर्मियों ने ब्लड चढ़ा दिया. इसके बाद शुक्रवार की सुबह बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत से नाराज परिजनों के विरोध करने लगे. इससे नाराज हास्पिटल के कर्मचारियों ने परिजनों की पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़े-इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर की गुंडई, छात्र को डंडे से पीटने पर हंगामा

परिजनों का गंभीर आरोप है कि मुसलमानों का अस्पताल बताकर हिंदू बच्चों को भर्ती न करने की कर्मचारियों ने भेदभाव वाली बात कही है. वहीं, अस्पताल में हंगामे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने परिजनों को समझाने की कोशिश भी की लेकिन, परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. करीब 2 घंटे तक अस्पताल में हंगामा की स्थिति बनी रही. काफी समझाने के बाद परिजन माने और बाद में पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है. जहां अस्पताल संचालक डॉक्टर कफील अहमद ने सीसीटीवी दिखा कर मारपीट करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि अस्पताल में बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. लेकिन, अभी तक अस्पताल प्रशासन की ओर से बच्चे को एडमिट करने संबंधी कागजात नहीं दिखाए गए हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-कानपुर देहात में टोल प्लाजा पर भाजपा नेता की गुंडई, बैरियर उठाकर काफिले को निकाला, घटना सीसीटीवी में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.