ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी बोलीं, योगी सरकार की मंशा के अनुरूप हुईं बोर्ड परीक्षाएं, टूटा 100 साल का रिकॉर्ड

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 8:34 PM IST

मंंगलवार को राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि इस बार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 58 लाख से अधिक परिक्षार्थियों की परिक्षा नकल विहीन रही है. साथ ही इतनी जल्दी परिणाम जारी करना योगी सरकार की एक उपलब्धि है.

शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी
शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी

शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी बोली.

संभल: माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी मंगलवार को संभल पहुंची. इस दौरान उन्होंने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के परिणामों को लेकर कहा कि यह योगी सरकार के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. विगत 100 वर्षों में पहली बार यूपी बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम इतनी जल्दी घोषित किया गया. जबकि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 58 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इसके साथ ही सरकार की मंशा के अनुरूप ही परीक्षाएं नकल विहीन संपन्न हुई.


यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि इस बार भी बोर्ड परीक्षा का परिणाम अच्छा आया है. विगत 30 वर्षों में इतनी जल्दी परीक्षाएं संपन्न नहीं कराई गई. जितनी जल्दी इस बार परीक्षाएं संपन्न हुई हैं. यही नहीं मंत्री ने कहा कि 100 साल का पूराना रिकॉर्ड भी टूटा है. जो कि परीक्षा परिणाम इतनी जल्दी घोषित हुआ है. मंत्री ने कहा कि इस बार इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 75 फीसदी से ऊपर रहा है. वहीं, हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 89 फीसदी रहा है. राज्य मंत्री ने कहा कि परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा है.

पूरे प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सरकार द्वारा पूरे प्रबंध किए गए थे. योगी सरकार की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराई गई. प्रदेश भर में इस वर्ष 58 लाख से ऊपर परीक्षार्थियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लिया था. ऐसे में नकल विहीन परीक्षा कराना योगी सरकार के लिए यह एक उपलब्धि है. राज्यमंत्री गुलाब देवी ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की भी कामना की.

बता दें कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा जहां समय से पूर्व संपन्न कराई गई. वहीं, इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम समय रहते घोषित हुआ है. ऐसे में इसे योगी सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जा रहा है. शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने खुद इसे योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया है.


यह भी पढ़ें- 55 साल की उम्र में सेकेंड डिवीजन पास हुए पूर्व भाजपा विधायक पप्पू भरतौल, अब बनना चाहते हैं वकील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.