ETV Bharat / state

संभल में कार से तिरंगा झंडा उतारने को लेकर आप नेता की पुलिस से नोकझोंक, जबरन चालान काटने का आरोप

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 6:58 PM IST

संभल में कार से तिरंगा झंडा उतारने को लेकर आप नेता की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई. आप नेता ने पुलिस पर जबरन चालान काटने का आरोप लगाया है. चलिए आगे जानते हैं पूरी खबर के बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

संभल: जिले के सदर कोतवाली इलाके में दिल्ली के आम आदमी पार्टी नेताओं और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोक हुई. दरअसल, नोकझोंक की वजह दिल्ली के आप नेता की कार से तिरंगा झंडा उतरना बताया गया. संभल पुलिस ने इस मामले में ट्वीट कर प्रोटोकॉल की सूचना नहीं होने की जानकारी दी है. आप नेताओं ने इस मामले में ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है.

आप विधायक ने दी यह जानकारी.

पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला तिवारी सराय स्थित संभल बहजोई रोड का है, जहां बुधवार को सदर कोतवाली पुलिस ने तिरंगा झंडा लगी गाड़ी को रोक लिया था. गाड़ी पर दिल्ली सरकार लिखा हुआ था जबकि एमएलए का स्टीकर भी लगा हुआ था. एकाएक पुलिस द्वारा गाड़ी रोके जाने पर हंगामा खड़ा हो गया. दिल्ली के आप नेताओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक होने लगी.

Etv bharat
आम आदमी पार्टी की ओर से किया गया ट्वीट.

आप नेताओं ने पुलिस पर दिल्ली विधानसभा के मुख्य सचेतक दिलीप पांडेय की कार से तिरंगा उतारने और जबरन कार का चालान काटने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की. आरोप है कि संभल पुलिस ने दिल्ली विधानसभा के मुख्य सचेतक दिलीप पांडेय और आप विधायक संजीव झा को करीब घंटाभर बीच सड़क पर परेशान किया.

आप विधायक संजीव झा ने बताया कि बुधवार को संभल में अपनी पार्टी के एक पदाधिकारी के परिवार में हुई गमी में शामिल होने आए थे. यहां से दिल्ली के लिए लौट रहे थे तभी उनकी पार्टी के दिल्ली विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं कैबिनेट मंत्री दिलीप पांडेय की गाड़ी को पुलिस ने रोक लिया और तिरंगा हटाने को कहा.

आप विधायक ने पुलिस पर गुंडागर्दी करने और तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने सीएम योगी व संभल एसपी पर गंभीर आरोप लगाए. पूरे घटनाक्रम को लेकर आप नेताओं ने जमकर ट्विटर वार किया. आप नेताओं ने ट्वीट के जरिए जहां योगी सरकार और उनकी पुलिस को घेरा है तो वही संभल पुलिस ने भी ट्वीट कर कहा है कि कार राष्ट्रीय ध्वज के साथ जा रही थी, इसे लेकर संभल में प्रोटोकॉल की सूचना नहीं दी गई थी. कार को रोककर पूछताछ की गई जिस पर किसी प्रकार की कोई जानकारी वाहन चालक द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई. जानकारी प्राप्त कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई है. वहीं, अंत में पुलिस ने कार को छोड़ दिया. कार गंतव्य को रवाना हो गई. इस मामले को लेकर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित आप नेताओं ने ट्वीट कर यूपी पुलिस की जमकर खिंचाई की.

ये भी पढे़ंः PCS अधिकारी ज्योति मौर्या के खिलाफ अमिताभ ठाकुर ने CM योगी से की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.