ETV Bharat / state

क्रिसमस की आड़ में गरीब हिंदुओ का कराया जा रहा धर्मांतरण, बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 1:52 PM IST

ु

सहारनपुर में विहिप और बजरंग दल (VHP and Bajrang Dal in Saharanpur) के कार्यकर्ताओं ने ईसाई मिशनरियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि क्रिसमस डे की आड़ में गरीब हिंदुओं को धर्मांतरण कराया जा रहा है. इसे लेकर सैकड़ों कार्यकर्तओं ने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा है.

बजरंग दल के हरीश कौशिक ने बताया.

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में रविवार को विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ईसाई मिशनरी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि ईसाई मिशनरी द्वारा क्षेत्र के गरीब हिंदुओं को गुमराह कर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार प्रकाश सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

विहिप के जिला मंत्री मनीष योगाचार्य और बजरंग दल के जिला विभाग सहसंयोजक हरीश कौशिक के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पहुंचे. बजरंग दल के हरीश कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्रिसमस डे और नए साल के आड़ में आड़ क्षेत्र के गरीब हिंदू समाज के लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का काम ईसाई मिशनरी द्वारा किया जा रहा है. विहिप के जिला मंत्री मनीष योगाचार्य ने कहा कि ईसाई मिशनरी क्षेत्र की गरीब बस्तियों को निशाना बना रही है. यहां गरीब हिंदूओं को ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को शिक्षण संस्थानों में बच्चों को सेंटा क्लॉज बनने पर मजबूर किया जा रहा है, जो भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. उन्होंने एक ज्ञापन तहसीलदार प्रकाश सिंह को सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की.

ि
विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.


इस अवसर पर मुख्य रूप से विशाल चौहान जिला संयोजक, रजत शर्मा, योगेश चौहान, विपिन सैनी, दीपक, पावन कौशिक, शोभित, विक्की, विनीत सैनी, कुणाल, वाशु, सुमित, करण, राजपाल, विकास, अमित, संदीप, विशाल आदि मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं- पुष्पा फिल्म की तरह कंटेनर में छिपा ले जा रहे थे नए साल की पार्टी के लिए 40 लाख की शराब, पकड़े गए

यह भी पढे़ं- जौनपुर में सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग लेकर बदमाश फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.