ETV Bharat / state

परिजनों की पिटाई से प्रेमी की हुई मौत, तो प्रेमिका ने भी लगा ली फांसी

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 9:25 PM IST

सहारनपुर में प्रेमिका के परिजनों की पिटाई के बाद इलाज के दौरान प्रेमी की मौत हो गई. वहीं, प्रेमी की मौत की खबर सुनकर प्रेमिका ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली.

etv bharat
रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र

सहारनपुरः जिले में प्रेमी युगल के साथ एक कहानी का मंगलवार रात खौफनाक अंत हो गया. यहां प्रेमिका के परिजनों की पिटाई के बाद इलाज के दौरान प्रेमी की मौत हो गई. वहीं, प्रेमी की मौत की खबर सुनकर प्रेमिका ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि प्रेमिका के परिजनों ने बीएससी के छात्र को घर बुलाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में रहने वाला बीएससी का छात्र जियाउर्रहमान(20) पुत्र अयूब अहमद का धर्म विशेष की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हो गई थी. युवती के परिजनों को उनकी मोहब्बत नागवार गुजरी, जिसके चलते मंगलवार की रात एक युवक ने जियाउर्रहमान को घर बाहर बुलाया था.

जियाउर्रहमान के परिजनों का आरोप है कि रात में प्रेमिका के परिजनों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया था. आनन फानन में जियाउर्रहमान के परिजनों ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुधवार की सुबह जियाउर्रहमान की इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रेमी की मौत की खबर प्रेमिका को लगी तो इस सदमे को वह बर्दास्त नहीं कर पाई. बुधवार की दोपहर में प्रेमिका ने भी फांसी लगाकर जान दे दी. प्रेमी जोड़े की मौत की खबर मिली तो थाना पुलिस के साथ एसएसपी विपिन ताड़ा ने गांव में पहुंचकर जांच पड़ताल की.

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि एक पक्ष द्वारा मारपीट के बाद युवक की मौत हुई है. वहीं, आज दोपहर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षो की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. तहरीर आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः झांसी में दो पक्षों में मारपीट, घर में घुसकर मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.