ETV Bharat / state

नमाज पढ़कर वापस लौट रहे दो पक्षों में हुआ पथराव, तीन घायल

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 5:40 PM IST

सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहानी सराय में नमाज पढ़कर घर लौटते वक्त दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. विवाद में तीन लोग घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

etv bharat
कुतुबशेर थाना क्षेत्र

सहारनपुर: कुतुबशेर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह मामूली कहासुनी के चलते दो गुट आमने-सामने आ गए. दबंग पक्ष ने नमाज से लौट रहे युवकों पर जनालेवा हमला कर दिया. हमले में तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद दोनों गुटों में जमकर पथराव हुआ. पत्थराव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों को शांत किया. वहीं, घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस घटनाक्रम की जांच में जुटी है.

दो पक्षों में हुआ पथराव

दरअसल, कुतुबशेर थाना क्षेत्र के लोहानी सराय में नमाज पढ़कर घर लौटते वक्त दो पक्षों में कहासुनी हो गई. बताया जाता है कि छोटे बच्चों को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों गुटों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया. कुछ देर बाद विपक्ष के दबंग लोगों ने नमाज से लौट रहे लोगों के घर पर ईंट पत्थर और डंडों से हमला बोल दिया. इसमें 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए.

पढ़ेंः जमीनी विवाद में दो लोगों को गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों ने हमला किया है, वह दबंग किस्म के जिला बदर लोग हैं जो आए दिन गोकशी का काम करते हैं. उनकी दबंगता के आगे मोहल्ले का हर कोई शख्स उनसे डरता है. परिजनों ने थाने में नामजद तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

थानाध्यक्ष पीयूष दीक्षित ने बताया कि दबंग लोगों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे है. पीड़ित परिवार की ओर से आई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा. वहीं, इस पूरे मामले पर सहारनपुर जिला अस्पता के डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा 3 लोगों को जख्मी हालत में अस्पताल लाया गया था जिनका इलाज चल रहा है. 3 लोगों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.