ETV Bharat / state

मां के साथ मंदिर से लौट रहीं दो सगी बहनों को तेज रफ्तार डंपर ने कुचला, दोनों की मौत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 3:43 PM IST

सहारनपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. मां के साथ मंदिर में भगवान के दर्शन कर घर लौट रही बहनों को तेज रफ्तार खाली डंपर ने कुचल दिया. हादसे में एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Etv Bharat
डंपर ने सगी बहनों को कुचला

सहारनपुर: सरसावा इलाके में शनिवार की सुबह दिन निकलते ही दर्दनाक हादसा हो गया. नकुड़-सरसावा रोड पर तेज रफ्तार से जा रहे खाली डंपर ने दो सगी बहनों को कुचल दिया. हादसे में एक बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों बहनें सुबह-सुबह अपनी मां के साथ मंदिर में भगवान के दर्शन कर घर लौट रही थी.

जानकारी के मुताबिक गांव नवादा निवासी संजय कुमार रोजगार के लिए बाहर रहते हैं. जबकि उनकी पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ गांव में ही रह रही थी. शनिवार की सुबह सवेरे मां अपनी बेटियों 12 वर्षीय अवनिका और 10 वर्षीय अवन्या के साथ सरसावा इलाके के गांव बनखेड़ी के प्रसिद्ध मंदिर में भगवान महादेव के दर्शन करने गई थी. तीनों सुबह करीब पांच बजे दर्शन करके वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान नकुड़ की ओर से आ रहे खाली डंपर ने मां और दोनों बेटियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान मां तो किसी तरह संभल गईं लेकिन दोनों बेटियां नही संभल पाई और तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को कुचल दिया. इस हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई.

इसे भी पढ़े-गाड़ी के पास खड़े सिपाही को ट्रक ने मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

हादसे की सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों बहनों को अस्पातल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. तो वहीं दूसरी बेटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बेटियों की मौत से मां का रो रोकर बुरा हाल है. बेबस मां ने बताया कि जब वह ब्लाक के पास पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक डंपर बेहद तेज गति से आ रहा है. वह किसी तरह संभल गई. लेकिन, दोनों बच्चियों को इस डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया. दोनों को कुचलते हुए डंपर आगे बढ़ गया. इसने बिजली खंभों को भी तोड़ डाला. बाद में बिजली के ट्रांसफार्मर में जा घुसा. दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. सरसावा पुलिस का कहना है कि फरार डंपर चालक की तलाश जारी है.

यह भी पढ़े-रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में दो की मौत, कई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.