ETV Bharat / state

गाड़ी के पास खड़े सिपाही को ट्रक ने मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 11:03 PM IST

कौशांबी में रोडवेज बस स्टॉप के सामने ड्यूटी पर तैनात सिपाही को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोग सिपाही को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन, सिपाही ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

Etv Bharat
सिपाही को ट्रक ने मारी टक्कर

कौशांबी: जिले के सैनी थाना क्षेत्र स्थित रोडवेज बस स्टॉप के सामने ड्यूटी पर तैनात सिपाही को ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सिपाही को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा जा रहा था. लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. मृतक सिपाही मूल रूप से रायबरेली जनपद का रहने वाला था.


रायबरेली के कोरे राना थाना सलोन के रहने वाले बलबीर सिंह यादव पुत्र जगदीश प्रसाद यूपी पुलिस में साल 2011 में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था. बलबीर यादव मौजूदा समय मे सैनी थाने के संबद्ध डायल 112 में तैनात थे. शनिवार को उसकी ड्यूटी सैनी रोडवेज बस के सामने थी. वह गाड़ी से उतर कर बाहर सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक की टक्कर लगने से सिपाही बलबीर गंभीर रुप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़े-Madurai Train Accident : लखीमपुर से 16 यात्रियों की हुई थी बुकिंग, ट्रैवल एजेंसी वाले बोले-भगवान सब ठीक हों

स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को सूचना देकर उन्हे एंबुलेंस के जरिए प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल भेजा. अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचने से पहले बलबीर ने दम तोड़ दिया. सिपाही की मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई. थाना पुलिस ने बलबीर यादव के परिवार को घटना की जानकारी देकर बुलाया. बताया जा रहा है कि परिजन बलबीर के शव को लेने कौशांबी के लिए निकल पड़े हैं.

थाना प्रभारी सीबी मौर्य के मुताबिक सिपाही बलबीर के घायल होने की सूचना पर उसे अस्पताल भेजने का प्रबंध किया गया. अस्पताल से उनके मौत की खबर मिली. परिवार को सूचित किया गया है. उच्चाधिकारियों को सूचना प्रेषित कर आरोपी ट्रक और चालक की तलाश कराई जा रही है. परिजनो के आने के उपरांत अन्य विधिक कार्रवाई कराई जाएगी.

यह भी पढ़े-Madurai Train Fire Accident Exclusive: चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर, आग लगने की ये बताई वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.