ETV Bharat / state

बस ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 18 बच्चे घायल, 3 की हालत नाजुक

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 7:05 PM IST

रामपुर में सोमवार को बस ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी. इस हादसे में वैन पर सवार चालक और 18 बच्चे घायल हो गए. इसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दो बच्चों को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है, जबकि बाकी बच्चों का टांडा के सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया.

school-van-collided-with-bus-in-rampur-19-injured
school-van-collided-with-bus-in-rampur-19-injured

रामपुर: नगर के टांडा बाजपुर रोड पर सीकमपुर मिलक मुंडी के पास सेंट वियानी स्कूल के बच्चों को ला रही स्कूल वैन को सामने से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें वैन चालक सहित करीब 18 बच्चे घायल हो गए. घायलों में चालक सहित तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को टांडा सामुदायिक अस्पताल लाया गया. इनमें कुछ की हालत गंभीर थी जिनको रामपुर से मुरादाबाद के लिए रेफर किया गया

जानकारी देते स्कूल के प्रिंसिपल


रामपुर की तहसील टांडा के मंडवा हसनपुर निवासी भूरा खान की मैजिक वैन है, जिसमें वह आसपास के गांव के बच्चों को लेकर दढ़ियाल मार्ग पर सेंट जॉन वैनी स्कूल के बच्चे लेकर जाता है. सोमवार को बरसात की वजह से छुट्टी होने के कारण ड्राइवर बच्चों को लेकर वापस जा रहा था. सड़क पर मुड़ते ही मुरादाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कूल की बस ने मैजिक वैन में टक्कर मार दी. इससे मैजिक वैन बाईं ओर दूर जाकर गिरी.

बस चालक सहित 18 बच्चे घायल हो गए. मौके पर चीख पुकार मच गई. लोगों ने बाहर निकाला गया. पुलिस व एंबुलेंस को फोन कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में परिजनों की भीड़ लग गई. प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया. मामूली घायल बच्चों को परिजन घर लेकर चले गए.

ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: कामगारों में पैठ बनाने के लिए कांग्रेस की सिविक और सोशल आउटरीच टीम सक्रिय


घायल छात्र हुसैन ने बताया कि हम लोग घर जा रहे थे कि बस ने टक्कर मार दी. वाहन में 19 बच्चे थे. इनमें पांच बच्चों को ज्यादा चोट आयी है. सेंट जॉन वैनी के प्रिंसिपल श्याम वेल ने बताया बारिश के कारण से हमने बच्चों की छुट्टी कर दी थी. बच्चे ऑटो से वापस घर जा रहे थे. जैसे ही यह सड़क पर पहुंचे तो पीछे से आ रही एक स्कूल की बस ने इसमें टक्कर मार दी थी. इससे मैजिक पलट गयी जो बच्चे ठीक थे. उन्हें उनके अभिभावक आकर घर ले गए. दो बच्चों की हालत गंभीर थी, जिन्हें टांडा से टीएमयू मुरादाबाद में रेफर किया गया है. ड्राइवर भूरा भी घायल है.

Last Updated :Oct 18, 2021, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.