Rampur News: गणतंत्र दिवस पर मदरसे में शान से फहराया तिरंगा, बच्चों ने गाया राष्ट्रगान

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 3:08 PM IST

गणतंत्र दिवस पर मदरसे में फहराया तिरंगा

रामपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसे में झंडा फहराया गया. यही नहीं मदरसे में बच्चों ने राष्ट्रगान भी गाया. इस अवसर पर बच्चों को देश को आजाद कराने वाले महावीरों के बारे में जानकारी दी गई.

गणतंत्र दिवस पर मदरसे में फहराया तिरंगा

रामपुर: गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार को मदरसे में शान से तिरंगा लहराया. मदरसा फैजुल उलूम में गणतंत्र दिवस के मौके पर मदरसे में झंडा फहराया गया. मदरसे की मीनार पर तिरंगा लहराता हुआ नजर आया. वहीं, मदरसे में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया और देश को प्यार और भाईचारे का संदेश दिया.

आज भारत 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में खुशी की लहर है. जगह-जगह तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है. चाहे वे सरकारी संस्थान हो या निजी संस्थान हो या धार्मिक संस्थान. मोहल्ला थाना टीन में मदरसा फैजुल उलूम में मदरसे के प्रबंधक और शिक्षकों ने बच्चों के साथ तिरंगा फहराया. तिरंगा फहराने के बाद सभी लोगों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया. वहीं, मदरसा फैजुल उलूम के प्रबंधक असलम जावेद कासमी ने कहा कि आज हमने इस देश की आजादी में जिन लोगों का अहम योगदान था, उनके बारे में मदरसे के छात्रों को बताया. हमारे देश के लोगों ने इस देश को आजाद कराने में कितनी बड़ी-बड़ी कुर्बानियां दी हैं, उसके बारे में बच्चों को बताया.

सुबह 9 बजे मदरसा फैजुल उलूम में झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ. उसके बाद बच्चों ने कार्यक्रम पेश किए. मदरसा फैजुल उलूम के प्रबंधक असलम जावेद कासमी ने कहा कि वे आज के दिन देश की जनता से यही अपील करना चाहते हैं कि देश में हिंदू, मुस्लिम सिख और इसाई सबका आपस में भाईचारा बना रहे. इसी में देश की भलाई है और हम सब की भी भलाई है.

सहारनपुर में दारुल उलूम में फहराया गया तिरंगा
सहारनपुर में इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम में मोहतमिम मौलाना अबुल काशिम नोमानी ने तिरंगा फहराकर सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. मदरसा छात्रों ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रध्वज तिरंगे को सलाम किया और देशभक्ति के नगमों के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.वही जीटी रोड स्थित मदरसा जकरिया में उलेमाओ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. कहा कि आज का दिन देश के लिए बेहद खुशी का दिन है.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2023 : देश की आजादी में लखनऊ का खास योगदान, यहां के कई स्थानों पर बनी अंग्रेजों के खिलाफ रणनीति

Last Updated :Jan 26, 2023, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.