ETV Bharat / state

सपा नेता आजम खान के घर पर टोना-टोटका की पोटली फेंकने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 9:29 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 9:52 PM IST

रामपुर में पुलिस ने सपा नेता आजम खान के आवास में टोना-टोटका की पोटली फेंकने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति मंदबुद्धि है. वहीं, एसपी में आजम खान की सुरक्षा में तैनात कई पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया है.

etv bharat
सपा नेता आजम खान

मंदबुद्धि ने सपा नेता आजम खान के घर में फेंकी पोटली.

रामपुरः सपा नेता आजम खान के आवास में टोना-टोटका की पोटली फेंकने वाले व्यक्ति को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. टोना-टोटका फेंकने वाला व्यक्ति मंदबद्धि बताया जा रहा है. सुनने और बोलने में उसको परेशानी है. बरहाल पुलिस पर आजम खान की पत्नी ने षड्यंत्र के आरोप लगाए थे. पुलिस ने उन आरोपों को निराधार बताया और मंदबद्धि व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है जो सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात थे, वह अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी से अंजाम नहीं दे रहे थे, इसलिए एसपी ने कई पुलिसवालों को भी सस्पेंड किया.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान का टंकी नंबर पांच पर आवास है, जहां पर देर रात एक व्यक्ति ने टोना-टोटका की पोटली आवास के अंदर फेक दी थी, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. इस घटना पर आजम खान की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर शिकायत की थी, जिस पर एसपी ने तुरंत आजम खान के आवास पर एएसपी को भेजा और उन्होंने जांच पड़ताल की.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया एक मंदबुद्धि मुहम्मद फरदीन नाम का व्यक्ति है, जिसने आजम खान के आवास पर देर रात एक पोटली फेंकी थी, उस पोटली में मस्जिद में लगाने वाले पोस्टर, बंद मोबाइल और मस्जिदों व मजार पर चढ़ाने वाली चुनरियां मिली. पोटली मिलने के बाद आजम खान की पत्नी ने एक पत्र भेजा था कि उनके घर पर किसी ने कुछ पोटली फेंकी है. क्या षड्यंत्र है इसी को लेकर मैंन एएसपी को भेजा और जांच कराई.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकाला गया तो सीसीटीवी फुटेज में मोहम्मद फरदीन की फोटो आई. उनका घर भी आजम खान के आवास के बगल में ही है और यह मंदबुद्धि हैं. जब मोहम्मद फरदीन से पूछताछ की तो उन्होंने कहा इस तरह की चीजें गली में नहीं होना चाहिए तो उन्होंने इसको आजम खान के घर में फेक दिया. पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को लेकर आजम खान की सुरक्षा में तैनात कई सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड किया.

पढ़ेंः रामपुर में आजम के घर पर जादू-टोने का हमला, घर के अंदर फेंकी गई पोटली, घटना सीसीटीवी में कैद

Last Updated : Mar 31, 2023, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.