ETV Bharat / state

जया प्रदा ने आजम खान पर साधा निशाना, कहा- सुर्खियों में रहने के लिए करते हैं ड्रामा

author img

By

Published : Jun 5, 2019, 10:54 PM IST

आजम खान पर साधा निशाना.

ईद के मौके पर भाजपा नेता जया प्रदा रामपुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने रामपुर की आवाम को ईद की मुबारकबाद दी. इसके साथ ही उन्होंने सपा नेता आजम खान को सुर्खियों मे रहने के लिए ड्रामा करने वाला भी बताया.

रामपुर: ईद के मौके पर भाजपा नेता जया प्रदा रामपुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने रामपुर की जनता को ईद की मुबारकबाद दी. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आजम खान पर जमकर तंज कसा. जया प्रदा ने कहा कि आजम खान की हरदम सुर्खियों में रहने की आदत है. वहीं गठबंधन पर जयाप्रदा ने कहा कि अगर मायावती ने यह निर्णय पहले लिया होता तो आज यहां रामपुर में गणित अलग होता.

आजम खान पर साधा निशाना.

आजम खान पर कसा तंज

  • आजम खान की हरदम सुर्खियों में रहने की आदत है. वह हमेशा कुछ न कुछ कहते रहते हैं.
  • कल उन्होंने विधानसभा का इस्तीफा देकर दिखाया.
  • उनके ड्रामे को वो जानें और समाजवादी पार्टी के लोग जानें.
  • आजम खान चुनाव लड़ें या न लड़ें, हमें इससे कोई मतलब नहीं है.

गठबंधन की वजह से बिगड़ा गणित

  • यह तो होना ही था, थोड़ा देर से हुआ.
  • अगर चुनाव से पहले यह गठबंधन टूटता और मायावती ने यह निर्णय पहले लिया होता तो आज रामपुर में गणित अलग होता.
  • बुआ और बबुआ का दो रिश्ता है वह तो टूट ही गया है. ये कैसे हुआ ये तो वही बता सकते हैं.
  • लोगों ने यह अफवाह फैलाई कि मायावती प्रधानमंत्री बनने वाली हैं.
  • इस तरह की बातों से गरीब और नादान लोगों ने गठबंधन को वोट किया.

नहीं चाहिए कोई मंत्री पद

  • हार जीत चुनाव में होती रहती है. पद के लिए हम पार्टी में रहें, ऐसा कभी नहीं है.
  • जब मैं सपा में आई थी तो मुलायम सिंह जी को मैंने यही कहा था कि मुझे कोई पद नहीं चाहिए.
Intro:सर जी जयाप्रदा की बाइट और विसुअल मेल पर है
Rampur up
Reporter Azam Khan 8218676978,,,,8791987181
स्लग जयाप्रदा ने आज़म खान पर किया कटाक्ष

एंकर ईद के मौके पर भाजपा की प्रत्याशी रही फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा रामपुर पहुंची और अवाम को ईद की मुबारकबाद दी इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए अपने राजनीतिक विरोधी आजम खान पर तंज कसा जयप्रदा ने कहा आजम खान साहब की हरदम सुर्खियों में रहने की आदत है और कुछ ना कुछ कहते रहते हैं वहीं सपा बसपा गठबंधन पर जयप्रदा बोली मायावती जी ने यह निर्णय पहले किया होता तो आज यहां रामपुर में गणित अलग होता जयाप्रदा ने भाजपा में कोई पद न मिलने के सवाल पर कहा हार जीत चुनाव में होती रहती है तो क्या पद के लिए पार्टी में रहे ऐसा कभी नहीं हुआ है


Body:वियो 1 आजम खान द्वारा 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान और लोकसभा में कम वोट मिलने पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए रामपुर भाजपा के प्रत्याशी जयाप्रदा ने कहा आज़म साहब की हरदम सुर्खियी में रहने की आदत है और कुछ न कुछ कहते रहते हैं कभी इस्तीफा देंगे कल उन्होंने विधानसभा का इस्तीफा देकर दिखाया अब हर रोज एक एक ड्रामा करेंगे तो वे जाने और समाजवादी पार्टी के उनके शीर्ष लोग डिसाइड करें आजम खान साहब लड़े या न लड़े हमें कोई मतलब नहीं

वियो 2 भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने सपा बसपा गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह तो होना ही था थोड़ा देर से हुआ लेकिन अगर चुनाव से पहले यह गठबंधन टूटता और आदरणीय बहन जी मायावती जी यह निर्णय पहले क्या होता तो आज रामपुर में गणित अलग होता क्योंकि जो बुआ और बबुआ का रिश्ता है वह तो टूट ही गया है तो कैसे कीव यह तो वह जाने लेकिन बात यह है कि बहन जी यह कह रही है अखिलेश की पत्नी डिंपल को जिता नहीं पाए तो पूरी पार्टी में उनका लगाओ छूट गया है पार्टी में कोई काबू नहीं है इसलिए वह 11 सीटों पर उपचुनाव लड़ना चाहती है

वियो 3 वही जयाप्रदा ने कहा आदरणीय मोदी जी ने पहले ही भविष्यवाणी दे दिया था कि 30 मई के बाद यह गठबंधन टूट जाएगा तो वैसा ही हुआ क्यों के लिए बुआ और बबुआ का रिश्ता है वे सिर्फ स्वार्थ है और मायावती जी को प्रधानमंत्री बनना है और अखिलेश को सीएम बनना है तो यह तो होता भी नहीं और होगा भी नहीं

वियो 4 वहीं सपा बसपा गठबंधन ना होने पर रामपुर से भाजपा विधायक जयप्रदा की जीत होने के सवाल पर जयाप्रदा ने कहा बिल्कुल क्योंकि सब लोगों ने यह अफवाह फैलाई थी कि मायावती जी प्रधानमंत्री बनने वाली है तो इस तरह की बातें जो हवा में हुई है तो गरीब और नादान लोग जो वोट देते हैं उन्होंने सोचा था कि मायावती जी प्रधानमंत्री बनने वाली है उन्होंने कहा गठबंधन की वजह से नुकसान तो जरूर पहुंचा है

वियो 5 जयप्रदा से हार के बाद ही भाजपा में कोई पद न मिलने के सवाल पर जयप्रदा ने कहा हार जीत चुनाव में होती रहती है तो क्या पद के लिए सोचकर हम पार्टी में रहे ऐसा कभी नहीं है जब मैं समाजवादी पार्टी में आई थी मुलायम सिंह जी को मैंने यही कहा था मुझे कोई पद नहीं चाहिए लेकिन रामपुरा आकर चुनाव तो लड़ना पड़ा तो ऐसे ही जो पार्टी के आदि नेता लोग होते हैं शीर्ष लोग होते हुए अपने विचार करते हैं और सोचते हैं इस बारे में उनके ऊपर छोड़ देती हूं




Conclusion:वियो 6 जयपुर ने ईद के मौके पर सभी रामपुर वासियों को और देशवासियों को मुबारकबाद देते हुए कहा उम्मीद करती हूं की सभी आपसी गिले-शिकवे भूल गए हम भाईचारे को गंगा जमुनी तहजीब को हम बरकरार रखते हुए ईद की सेवइयां का आनंद लेते रहे वही ईद के मौके पर जयाप्रदा के रामपुर होने के बावजूद कार्यकर्ताओं के वहां ना होने के सवाल पर जयप्रदा ने कहा इसमें नहीं है कि कोई आए या ना आए मैं अपनी अपनी जगह में व्यस्त होंगे लेकिन हम अपने कर्तव्य और जो हमने वादा किया था दुख में सुख में शामिल होंगे और रामपुर को छोड़ने नहीं उसे वादे के लिए ही मैं यहां पर आई हूं मैं यहां पर आई हूं और जहां कितने नेता मेरे साथ हैं सभी यहां मौजूद है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.