ETV Bharat / state

रामपुर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत, कहा- तथाकथित अप्रूवल के आधार पर हुई पी. चिदंबरम पर कार्रवाई

author img

By

Published : Aug 23, 2019, 11:54 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत रामपुर पहुंचे. उन्होंने होटल रिवर साइड में एक प्रेस वार्ता की और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए.

रामपुर पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व सीएम.

रामपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत रामपुर पहुंचे. उन्होंने होटल रिवर साइड में एक प्रेस वार्ता की और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए. साथ ही सीबीआई पर भी चुटकी ली.

रामपुर पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व सीएम.

पी चिदंबरम मामले पर बोले उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत-

  • हमें इस फैसले से निराशा हुई है. हमें उम्मीद है कि आगे सत्य की जीत होगी.
  • यह बहुत पुराना मामला है और मुझे आश्चर्य है कि सीबीआई इतनी एक्टिव होकर काम कर रही है.
  • इसको कोई इनकार नहीं कर सकता कि पी चिदंबरम का नाम न एफआईआर में है और न ही चार्जशीट में.
  • एक तथाकथित अप्रूवल के आधार पर यह सारी कार्रवाई हुई है.
  • सरकार ने बता दिया है कि जो भी आवाज उसके खिलाफ उठेगी उस आवाज को कुचल दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- रामपुर: आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम सहित 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज

न्याय पालिका पर है पूरा भरोसा-

  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत ने पी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत पर कहा कि हमें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है.

आजम खान पर बोले उत्तराखंड के पूर्व सीएम-

  • रामपुर सांसद आजम खान के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर हरीश रावत ने कहा अत्याचार करने वाले का समर्थन नहीं किया जा सकता.
  • आजम खान और ओवैसी भाजपा के स्वप्रेरित पंचिंग बॉक्स हैं और दोनों एक-दूसरे के म्यूचुअल बेनेफिट के लिए काम करते हैं.

ईवीएम की विश्वसनीयता पर बोले पूर्व सीएम हरीश रावत-

  • चुनाव आयोग के ऊपर नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है.
  • आज मतदातओं का बड़ा हिस्सा इस शंका में है कि जहां वो वोट दे रहा है, वह कहां जा रहा है.
  • आयोग को मतदाताओं को भरोसा दिलाया जाना चाहिए कि वह जहां अपना वोट दे रहा है, वह वोट वहीं जा रहा है या कहीं और.
  • मैं यह जनता हूं कि टेक्नोलॉजी अगर निरन्तर परिवर्तनशील है तो उसके साथ बदलाव और छेड़छाड़ भी की जा सकती है.

सोनिया गांधी ने हम सब का आग्रह स्वीकार किया. अपनी कमजोर सेहत के बावजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भर रही हैं और उनका मार्गदर्शन कर रही हैं. सारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि सब अपने स्तर पर विपक्ष की भूमिका के लिए अपने को अर्पित कर दें. जहां भी जनता के सवाल है, उनसे जुड़े और नए लोगों से क्षेत्रों में संम्पर्क साधे और पार्टी को मजबूत करें.
हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

Intro:Rampur up

स्लग कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा सीबीआई एक्टिव

एंकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत रामपुर पहुंचे उन्होंने होटल रिवर साइड में एक प्रेस वार्ता की और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए और साथ ही साथ उन्होंने इशारों इशारों में सीबीआई पर भी चुटकी ली
Body:
वियो 1 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत ने पी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत पर कहा कि हमें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है कहा कि हमें आज के फैसले से निराशा हुई है।हमें उम्मीद है आगे सत्य की जीत होगी।यह बहुत पुराना मामला है और मुझे आश्चर्य है कि सीबीआई इतने एक्टिव होकर काम कर रही है।इसको कोई इनकार नहीं कर सकता कि चिदम्बरम जी का नाम न एफआईआर में है और न ही चार्जशीट में।एक तथाकथित अप्रूवल के आधार पर यह सारी कार्यवाईया हुई हैं इसकी सभी बातों का ख़्याल रखा जाता लेकिन इसकी सारी विश्वसनीयता ख़तरे में हैविश्वसनीयता पर कई सारे सवाल हैं।यह राजनीतिक बदले की भावना से उठाया गया क़दम है।और जो सत्ता है उसने मान लिया जो भी आवाज़ उठेगी जो सत्ता को ठीक नहीं लगती उस आवाज़ को कुचल दिया जाएगा।कहा कि हर वो आवाज़ दबाई जा रही है ईडी बहुत सक्रिय संस्था हो गयी है अचानक पहुँच जा रही है सीबीआई पहुँच जा रही है नहीं तो इनकमटैक्स तो है ही।
कहा कि हमारा सारा विपक्ष एक राय है मगर सत्तारुल दल के पास तीन अकाट्यमय एम है अब उनमें से कौन सा काम कर रहा है मैं यह नहीं जानता।जैसा कहते हैं लोग जिनमें एक मोदी मैजिक है दूसरा मशीन मैजिक और तीसरा मसल्स मनी मैजिक है।

वियो 2 रामपुर सांसद आज़म खान के खिलाफ हो रही कार्यवाहियों पर कहा ज़्यादतियां और अत्याचार किसी के ख़िलाफ भी हो रहा हो उसका समर्थन नहीं किया जा सकता।कहा कि आज़म खान और ओवैसी भाजपा के स्वप्रेरित पंचिंग बॉक्स हैं भाजपा के दोनो एक दूसरे के म्यूच्यूअल बेनेफिट के लिए काम करते हैं।यह दोनों देश की राजनीति के दो ऐसे वयक्तित्व हैं जो भाजपा का मतदाताओं में ध्रुवीकरण का प्रयास है उसमें सहायक हैं वो एक दूसरे के पूरक के ऊपर काम करते हैं।

कहा कि कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है जो सत्ता के खिलाफ आवाज़ उठाएगा काम करेगा।वो चाहे राज ठाकरे जैसे छोटे से संगठन से जुड़ा व्यक्ति हो।क्योंकि राज ठाकरे देशभर में घूम घूम कर ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं।

वियो 3 ईवीएम की विश्वसनीयता पर कहा कि चुनाव आयोग के ऊपर इस बात की नैतिक और संवैधानिक ज़िम्मेदारी है कि प्रत्येक मतदाता को भरोसा दिलाये कि मतदाता जहां अपना वोट देना चाहता है वही उसका वोट जा रहा है।और आज मतदातओं का बड़ा हिस्सा इस शंका में है कि जहाँ वो वोट दे रहा है वहाँ जा भी रहा है या किसी और के हाथों में जा रहा है।मैं यह जनता हूँ कि टेक्नोलॉजी अगर निरन्तर परिवर्तनशील है तो उसके साथ बदलाव और छेड़छाड़ की जा सकती है।

वियो 4 सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर हरीश रावत ने कहा सोनिया जी ने हम सब का आग्रह स्वीकार किया और अपनी कमज़ोर सेहत के बावजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है और उनका मार्गदर्शन कर रही हैं।और सारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी यह है सब अपने अपने स्तर पर विपक्ष की भूमिका के लिए अपने को अर्पित कर दे,जहां भी जनता के सवाल हैं उनसे जुड़े और नए लोगो को नए क्षेत्रो में संम्पर्क साधे और पार्टी को मजबूत करें।
Conclusion:
बाइट:हरीश रावत,पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड
विसुअल


Reporter Azam khan
8218676978,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.