ETV Bharat / state

रामपुर में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 चोर गिरफ्तार और 3 फरार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 8:28 PM IST

रामपुर में कई दिनों से लगातार चोरियां हो रही थी. पुलिस ने आज चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इस घटना में शामिल तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, तीन चोर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने दी जानकारी

रामपुर: जिले में पिछले दो महीनो में हुई कई चोरियों का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है. गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. जिसमें दो चोरी थाना भोट क्षेत्र और दो चोरी थाना कैमरी क्षेत्र हुई थी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से सोना, चांदी, नकद पैसा और चोरी में इस्तेमाल हुई कार को भी बरामद किया है.

जिले में पिछले दिनों हुई चोरियों को लेकर लेकर एसपी ने खुलासे के लिए टीमों का गठन किया था. 6 अगस्त को थाना भोट में आबिद अली के घर पर चोरी हुई थी. इसके बाद 7 सितंबर को भोट क्षेत्र के निवासी शाकिर अली के घर चोरी हुई थी. इसके अलावा दो चोरियां थाना कैमरी क्षेत्र में हुई थी. इन सभी जगहों पर चोरी करने वाला एक ही गैंग था. पुलिस ने इस गैंग के मुरादाबाद निवासी वली हसन, इरफान और हाकिम अली को गिरफ्तार कर चोरियों का खुलासा कर दिया है. इसके अलावा इनके 3 साथी अभी भी फरार है. जिनका नाम अरमान फुरकान और रिजवान है.

इसे भी पढ़े-फर्रुखाबाद पुलिस ने चोरों के गैंग का किया खुलासा, चार गिरफ्तार, सामान भी बरामद

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि चोरों का एक गैंग पकड़ा गया है. सभी आरोपी मुरादाबाद के ही रहने वाले हैं. यह लोग एक वैगनर गाड़ी से चोरी करते थे. कई चोरियों का सामान आरोपियों से बरामद हुआ है. कैमरी और भोट में हुई चोरियों में इसी गैंग का हाथ था. इस गैंग में छह लोग हैं. जिनमें से तीन लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. भोट में जो चोरी हुई थी उसका भी सामान बरामद हुआ है. करीब 10 तोले सोना, 850 ग्राम चांदी और 62000 रुपये बरामद हुए हैं. इनके तीन साथी अभी भी फरार है, उन्हें भी बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. सीओ बिलासपुर के नेतृत्व में एसओ भोट ने टीम ने सराहनीय कार्य किया है. चोरों को पकड़ने वाली टीम को इनाम दिया जाएगा.

यह भी पढ़े-संभल में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी की 10 बाइकों के साथ 3 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.