ETV Bharat / state

संभल में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी की 10 बाइकों के साथ 3 गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 7:07 AM IST

संभल पुलिस ने रविवार को चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 10 बाइकें बरामद की हैं.

एएसपी श्रीश चंद्र ने
एएसपी श्रीश चंद्र ने

संभल में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश

संभल: गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में रविवार शाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने चोर बाइक गैंग का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय 3 चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर 10 बाइक, तमंचा, कारतूस और चाकू भी बरामद किया.

गुन्नौर कोतवाली इलाके के कस्बा गुन्नौर चौराहे पर कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार ने चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान पुलिस ने 2 बाइक और एक तमंचे के साथ 3 बाइक चोरों को दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में बाइक चोरों से चोरी की 8 और बाइकें बरामद हुईं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तसलीम और उस्मान निवासी गांव फिरोजपुर बताया. जबकि, तीसरे आरोपी ने अपना नाम किशनपाल उर्फ पंच निवासी गांव केवलपुर तिपेड़ा थाना रजपुरा बताया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से ही 4-4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह बाइकों को दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और आसपास के क्षेत्रों से चोरी करते थे.

एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि गुन्नौर पुलिस ने 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तमंचा, चाकू और चोरी की 10 बाइकें बरामद की गई हैं. बरामद की गई चोरी की बाइकों को ट्रेस किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चोरी की बाइकों को आरोपी बेचकर उस पैसे को आपस में बांट लिया करते थे. पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के साथ ही उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- किशोरी से दुष्कर्म के बाद जान से मारने का प्रयास, आरोपी सलमान गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.