ETV Bharat / state

रामपुर: सीएए व एनआरसी के विरोध में हुए बवाल में 110 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 6:11 AM IST

सीएए व एनआरसी  विरोध.
सीएए व एनआरसी विरोध.

यूपी के रामपुर में सीएए व एनआरसी के विरोध में बीते साल उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया था. उपद्रवियों द्वारा किए गए हंगामे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 110 लोगों के आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं.

रामपुर: जिले में बीते साल सीएए और एनआरसी के विरोध में जमकर उपद्रव हुआ था, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने थाना गंज और शहर कोतवाली में कई लोगों के खिलाफ नामजद और अज्ञात में एफआईआर दर्ज की थी. अब इस मामले में पुलिस ने 110 लोगों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है.

जानकारी देते एएसपी.
जानें पूरा मामला
रामपुर में 21 दिसंबर 2019 को सीएए और एनआरसी के विरोध में केन्द्र सरकार व पुलिस के विरोध में नारेबाजी करते हुए, हाथों में शस्त्र लहराते हुए, पुलिस पर जानलेवा हमला करने, फायरिंग आदि करने के सम्बंध में थाना कोतवाली और थाना गंज में मुकदमा दर्ज किया गया था.
110 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया 21 दिसंबर 2019 को रामपुर में सीएए के विरोध में उग्र प्रदर्शन हुए थे. उसमें एक युवक की जान भी गई थी. इस संदर्भ में जो मुकदमे लिख गए थे, उसमें दो मुकदमे महत्वपूर्ण थे. एक मुकदमा थाना कोतवाली में व दूसरा थाना गंज में दर्ज किया गया था. इस तरह से दोनों मुकदमों में आज 110 लोगों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.