ETV Bharat / state

योगी सरकार ने यूपी पुलिस को दिया करोड़ों का बजट, पुलिस कर्मियों में खुशी की लहर

author img

By

Published : Feb 7, 2019, 8:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण, कर्मियों की सुविधाओं के लिए बजट में करीब 2 हजार करोड़ का प्रावधान रखा है.

पुलिसकर्मी

रायबरेली: प्रदेश सरकार के बजट में पुलिस की ख़स्ताहाल व्यवस्था को सुधारने की दिशा में उठाएं गए कदम से पुलिस कर्मीयों में खुशी देखने को मिल रही है. यूपी पुलिस पिछले काफी समय से बेहद सीमित संसाधनों में अपनी सेवाएं देती आ रही है. इस कारण कई बार आधुनिक तकनीकों से लैस अपराधी पुलिस फ़ोर्स पर भारी साबित हो जाते है. इसके मद्देनजर योगी सरकार ने पुलिस फ़ोर्स के आधुनिकीकरण के लिए क़रीब 200 करोड़ का प्रावधान बजट में दिया है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते पुलिसकर्मी.

ईटीवी भारत ने इस बजट पर पुलिस कर्मियों की राय जानी. जिस पर सभी कर्मियों ने सरकार के इस कदम की सराहना की. पुलिस आवासों के जर्जर हालत के बारे में बताते हुए पुलिस कर्मी अमित कुमार ने कि पुलिस लाइन में आवासों की समस्या से अक्सर दो - चार होना पड़ता है. बाहर किराए पर आवास लेने में कई बार महंगे किराए का आर्थिक बोझ भी झेल पाने में पुलिस कर्मी सक्षम नहीं रहते हैं. इसलिए सरकार के इस घोषणा से नए आवासों के निर्माण होने के अलावा मरम्मत होने से काफी सहूलियत होगी.

पुलिस के आधुनिकीकरण के सवाल पर सरकार के इस कदम को बेहद अहम करार देते हुए पुलिस कर्मी कहते हैं कि आज के इस दौर में तकनीक के जरिए अपराधी शातिर होते जा रहे है. उन्हें रोकने की जिम्मेदारी पर पुलिस है तो निश्चित रुप से उनसे बढ़कर आधुनिक तकनीकों की सुविधा और ज्ञान होना जरुरी है. इस लिहाज से यह कदम क्राइम कंट्रोल करने में सहायक होगा.

बता दें कि प्रदेश सरकार ने गुरुवार को पेश किये अपने बजट में 36 नये पुलिस थानों और बैरकों के लिए 700 करोड़, साथ ही 7 पुलिस लाइन के लिए 400 करोड़ और पुलिस के टाइप ए और बी आवासों के लिए 700 करोड़ रुपये आवंटित करने के साथ ही पुलिस फोर्स के आधुनिकीकरण के लिए करीब 200 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में दिया है.

Intro:योगी सरकार ने यूपी पुलिस को दिया करोड़ो का बजट,पुलिस कर्मियों में दौड़ी खुशी की लहर

07 फरवरी 2019 - रायबरेली

प्रदेश सरकार के बजट में पुलिस की ख़स्ताहाल व्यवस्था को सुधारने की दिशा में उठाएं गए कदम से पुलिस कर्मीयों में खुशी देखी गई।आमतौर पर अपनी खुशी का इज़हार करने में पीछे रहने वाली यूपी पुलिस भले ही बेहद सीमित संसाधनों में अपनी सेवाएं देती आ रही है पर आधुनिक तकनीकों के सहारे अक्सर क्रिमिनल पुलिस फ़ोर्स पर भारी साबित होते है।








Body:बजट पर पुलिस कर्मियों की प्रतिक्रिया जानने के लिए ETV पहुंचा रायबरेली शहर स्थित पुलिस लाइन और कुछ स्थानीय पुलिस के लोगों से इस विषय पर बातचीत की।

रायबरेली के मॉडर्न पुलिस कंट्रोल रुम के सामने जब ETV संवाददाता ने बजट पर प्रतिक्रिया लेनी चाही तब सभी ने एक स्वर में सरकार के इस क़दम की सराहना की।

पुलिस आवासों के जर्जर हालत के बारे में बताते हुए पुलिस कर्मी अमित कुमार कहते है कि पुलिस लाइन में आवासों की समस्या से अक्सर दो - चार होना पड़ता है बाहर किराए पर आवास लेने में कई बार महंगे किराए का आर्थिक बोझ भी झेल पाने में पुलिस कर्मी सक्षम नही रहते है इसीलिए सरकार के इस घोषणा से नए आवासों के निर्माण होने के अलावा मरम्मत होने से परिवार को अपने साथ रख पाने में सहूलियत होगी और काफी लाभ मिलेगा।

पुलिस के आधुनिकीकरण के सवाल पर सरकार के इस स्वीकृति को बेहद अहम करार देते हुए पुलिस कर्मी कहते है कि आज के दौर में तकनीक के जरिए क्रिमिनल शातिर होते जा रहे है,उनके रोकथाम की जिम्मेदारी पर पुलिस है तो निश्चित रुप से उनसे बढ़कर आधुनिक तकनीकों का ज्ञान जरुरी हो जाता है,इस लिहाज़ से क्राइम कंट्रोल करने में यह क़दम बड़ा साबित होगा।





Conclusion:प्रदेश सरकार ने आज अपने बजट में यूपी पुलिस के 36 नए पुलिस थानों और बैरकों के लिए 700 करोड़,7 पुलिस लाइन के लिए 400 करोड़ और पुलिस के टाइप ए-बी आवासों के लिए 700 करोड़ आवंटित करने के साथ पुलिस फ़ोर्स के आधुनिकीकरण के लिए क़रीब 200 करोड़ का प्रावधान बजट में दिया है।

विज़ुअल:संबंधित विज़ुअल व स्थानीय पुलिस कर्मियों के व्यूज

प्रणव कुमार - 7000024034

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.