ETV Bharat / state

प्रयागराज में छात्रों ने पुलिस अधिकारियों संग की बैठक

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 11:06 PM IST

etv bharat
etv bharat

प्रयागराज में इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी (Allahabad Central University) के छात्रों ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक की.

प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी में विवाद के बाद सुरक्षाकर्मियों के द्वारा पूर्व छात्र नेता की पिटाई किए जाने की घटना को लेकर शुक्रवार को छात्र नेताओं ने बैठक कर रणनीति बनाई. छात्रों ने पूर्व छात्रनेता पर हमला करने के आरोपी सुरक्षाकर्मियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही छात्रसंघ भवन पर बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई.

छात्रों ने पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के साथ पुलिस लाइन में वार्ता कर अपनी मांग रखी. इस दौरान छात्रों ने आरोपी गार्ड्स की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई. बैठक में मौजूद अफसरों के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया गया. इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी (Prayagraj students meeting with police officers) के छात्र नेताओं की बैठक विश्वविद्यालय परिसर में की गई. जिसमें घटना के कई दिन बीतने के बावजूद किसी आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर छात्रों में आक्रोश है. छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन में बैठक की. बैठक में छात्रों ने पुलिस अफसरों से शिकायत की कि पूर्व छात्रनेता के ऊपर हमला कर घायल करने वाले सुरक्षा कर्मियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है.

जबकि छात्र लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे हैं. वहीं, छात्रों का कहना था कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो सभी छात्र संगठन एक जुट होकर आंदोलन करेंगे. बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस अफसरों ने बैठक में मौजूद छात्र नेताओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी तरह की हिंसा और उग्र आंदोलन न करने की भी अपील की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.