ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इन सीटों से लड़ सकते हैं चुनाव...

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 7:30 PM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के प्रयागराज व कौशांबी से चुनाव लड़ने के लगाए जा रहे कयास. कौशांबी जिले के सिराथू सीट से चुनाव जीत चुके हैं केशव प्रसाद मौर्य.

प्रयागराज : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को 2022 का आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन डिप्टी सीएम किस विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे अभी यह तय नहीं है. केशव प्रसाद मौर्य के पास तीन विधानसभा सीटों का मजबूत विकल्प है. ये तीन विधानसभा सीटें प्रयागराज की शहर उत्तरी विधानसभा सीट, फाफामऊ विधान सभा सीट व कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट हैं.

हालांकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विधान परिषद के सदस्य हैं और उनका कार्यकाल अभी बचा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य किस सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे, इस बात को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. हालांकि केशव प्रसाद मौर्य के समर्थक इन तीन सीटों पर ही चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं.

राजनीतिक विश्लेषक

ये हैं चुनावी समीकरण

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जिले की उत्तरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. जिले की उत्तरी विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ कही जाती है. इस सीट से बीजेपी के टिकट पर डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौर लगातार 4 बार विधायक चुने गए थे. हालांकि कांग्रेस नेता अनुग्रह नारायण सिंह भी इस सीट से 4 बार विधायक रह चुके हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता अनुग्रह नारायण सिंह को बीजेपी के हर्षवर्धन बाजपेयी ने हराया था.

प्रयागराज जिले की उत्तरी विधानसभा सीट पर साक्षर मतदाताओं की संख्या अधिक है. इस सीट के मतदाता जातिगत आंकड़ों पर निर्भर नहीं रहते हैं. पिछले 9 बार हुए चुनाव में इस सीट पर 4 बार कांग्रेस व 5 बार बीजेपी का कब्जा रहा है. बीते कुछ वर्षों से इस सीट पर डिप्टी सीएम काफी सक्रिय हैं और यहां के लोगों का कहना है कि उनकी पहल से कई विकास कार्य किए गए हैं. इस सीट पर कुल 4 लाख 17 हजार 788 मतदाता हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

इसी कड़ी में प्रयागराज जिले की फाफामऊ विधानसभा सीट पर भी बीजेपी का कब्जा है. मौजूदा समय में इस सीट से बीजेपी के विक्रमाजीत मौर्य विधायक हैं. इस सीट से गुरु प्रसाद मौर्य भी विधायक रह चुके हैं. इस सीट पर कुल 3 लाख 61 हजार 67 मतदाता हैं. इस विधानसभा सीट में मौर्य-कुशवाहा समेत अन्य पिछड़ी जातियों के मतदाताओं की संख्या अधिक है. फाफामऊ में शहर के साथ ही ग्रामीण इलाका भी शामिल है.

यूपी विधानसभा चुनाव : कोरांव विधानसभा क्षेत्र की जनता ने खोली विकास कार्यों की पोल

फाफामऊ मुख्य बाजार जहां नगर निगम सीमा में शामिल होने से काफी विकसित हो चुका है. फाफामऊ विधानसभा सीट के ग्रामीण इलाकों में भी कई विकास कार्य किए गए हैं. वर्तमान विधायक को बीजेपी इस सीट से दोबारा टिकट देगी या नहीं, ये अभी तय नहीं है. लेकिन क्षेत्र की जनता की मांग है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इस सीट से चुनाव में उतरें.

प्रयागराज जिले की दो सीटों के अलावा कौशांबी जिले के सिराथू सीट से भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. कौशांबी जिला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का गृह जनपद है. इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य 2012 के विधानसभा चुनाव में कौशांबी जिले के सिराथू सीट से जीत चुके हैं. इसी वजह से डिप्टी सीएम के इस सीट से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं बीते कुछ महीनों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रम हो चुके हैं. इसी तरह से कौशांबी जिले में सिराथू में भी उनके लगातार कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.

इसे पढ़ें- जनता बोली- विधायक के वादे निकले खोखले, सोरांव विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुआ कोई विकास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.