ETV Bharat / state

शहनवाज हुसैन ने महागठबंधन पर साधा निशाना, कहा-बिहार में विपक्षी दल एकजुट होने का कर रहे नाटक

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 8:35 PM IST

प्रयागराज पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. महगठबंधन पर उन्होंने कहा कि एक साथ बैठक करने वाले यही दल राज्यों में एक दूसरे के खिलाफ आमने सामने लड़ रहे हैं.

Grand Alliance meeting in Bihar
Grand Alliance meeting in Bihar

शहनवाज हुसैन बोले.

प्रयागराज: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बिहार में होने वाले महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महागठबंधन के पास मोदी सरकार की निंदा करने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है. महागठबंधन की बैठक सिर्फ केंद्र सरकार के विजय रथ को रोकने के नाम पर की जा रही है. लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा.

लू में राहुल गांधी घूम रहे अमेरिकाः केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर प्रयागराज में आयोजित जनसभा में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा कि ने मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल रहे हैं. इस वक्त लू और गर्मी की परवाह किए बिना भी भाजपा नेता जनता के बीच में जा रहे हैं. जबकि राहुल गांधी अमेरिका में घूम रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी यूएस में योग के माध्यम से दुनिया के लोगों को भारत से जोड़ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि 2024 में एक बार फिर केन्द्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी.



विपक्षी दलों की बैठक का कोई नतीजा नहीं निकलेगा: पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की महागठबंधन बैठक का कोई नतीजा नहीं निकलेगा. उन्होंने कहा विपक्ष में अलग-अलग राजनीतिक दल के नेताओं की अलग-अलग नीति और अलग-अलग नेतृत्व है. साथ ही सभी विपक्षी दलों की अलग-अगल विचारधारा है. उसके बावजूद भी सभी विपक्षी दलों के नेता एकजुट होने का नाटक कर रहे हैं. पटना में एक साथ बैठक करने वाले यही दल राज्यों में एक दूसरे के खिलाफ आमने सामने लड़ रहे हैं. जबकि पटना में यही दल महागठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि यह अभी शुरुआत है. कुछ लोग बैठक में नहीं जा रहे हैं, जबकि कुछ दलों के नेताओं को बैठक में नहीं बुलाया गया है. जबकि अभी कुछ लोग बैठक के बाद अलग-अलग राह पर चल पड़ेंगे.



पीओके भारत का अभिन्न अंग है: वहीं, चुनाव से पहले पीओके के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीओके हमारा है. उस पर पाकिस्तान अधिकार जमाता है. लेकिन वह भारत का अभिन्न अंग है. उसे देश से कोई अलग नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ज्यादा दिन तक पीओके को अपने कब्जे में नहीं रख सकता है. मणिपुर हिंसा को लेकर शहनवाज हुसैन ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह खुद पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Samuhik Vivah Yojana: 1500 जोड़ों को सीएम ने दिया आशीर्वाद, बोले- दहेज मुक्त विवाह के लिए सभी को आगे आना होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.