ETV Bharat / state

घर बेचने का काम शुरू कर दें मुनव्वर राणा, योगी ही बनेंगे दोबारा सीएम: नरेंद्र गिरी

author img

By

Published : Jul 19, 2021, 8:49 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 9:27 AM IST

यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फिर सीएम बनने पर मुनव्वर राणा द्वारा यूपी छोड़ने के बयान की अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि मुनव्वर राणा अभी से अपना घर व संपत्ति बेचना शुरू कर दें. क्योंकि उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ ही दोबारा सीएम बनेंगे.

मुनव्वर राणा और नरेंद्र गिरी.
मुनव्वर राणा और नरेंद्र गिरी.

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही बनेंगे. इसलिए मुनव्वर राणा को अभी से ही अपना घर बेचने की तैयारी कर लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने मुनव्वर राणा पर तंज कसते हुए कहाकि वो पहले की तरह हो जाएं तो उनके लिए अच्छा रहेगा.

मुनव्वर राणा को महंत नरेंद्र गिरी ने उत्तर प्रदेश छोड़कर पश्चिम बंगाल में जाकर बसने की सलाह दे डाली. उन्होंने कहा कि मुनव्वर राणा कट्टरपंथियों के बहकावे में आ गए हैं. इसी वजह से वो अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

जानकारी देते नरेंद्र गिरी.

यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फिर सीएम बनने पर मुनव्वर राणा द्वारा यूपी छोड़ने के बयान की अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि मुनव्वर राणा अभी से ही अपना घर व संपत्ति बेचना शुरू कर दें. क्योंकि उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ ही दोबारा सीएम बनेंगे.

बीजेपी के राज में मुस्लिम सुरक्षित, नहीं हुआ कोई दंगा

महंत नरेंद्र गिरि ने यह भी कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है और योगी मुख्यमंत्री बने हैं. उत्तर प्रदेश में मुस्लिम सुरक्षित हुआ है. यूपी में बीजेपी और मोदी के राज में किसी तरह का दंगा नहीं हुआ है. जो साबित करता है कि यूपी में सभी धर्मों को बराबर सम्मान देने वाली एक बेहतर सरकार है.

यह भी पढ़ें : शायर मुनव्वर राणा बोले- ओवैसी की मदद से बनी योगी सरकार तो छोड़ दूंगा राज्य

नरेंद्र गिरी ने कहा कि यूपी में मुस्लिम सुरक्षित है. इसके बावजूद मुनव्वर राणा जैसे लोग कट्टरपंथियों के बहकावे में आकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. महंत नरेंद्र गिरि ने मुनव्वर राणा को नसीहत देते कहा कि वह एक शायर हैं और वे अगर अपने विचारों को पहले की तरह ही कर लें तो उनके लिए बेहतर रहेगा.

यह भी पढ़ें : यूपी : डॉ. कफील खान की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

Last Updated : Jul 20, 2021, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.