ETV Bharat / state

प्रयागराज: बेकाबू ट्रक की रोडवेज बस से भिड़ंत, बाल-बाल बचे यात्री

author img

By

Published : Jul 7, 2019, 2:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेजा में ओवरटेक करते ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी. फिलहाल हादसे में सभी सवारियां सुरक्षित हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

ओवरटेक करती ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर

प्रयागराज: मेजा के थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 76 पर ट्रकों के ओवरटेक के बीच सवारियों से भरी रोडवेज बस क्षतिग्रस्त हो गई है. बस, सवारियों को परानीपुर से लेकर प्रयागराज की तरफ जा रही थी.

ओवरटेक करती ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार, बस एनएच हाईवे 76 के कठौली गांव के सामने जैसे ही पहुंची, सामने से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने बस को ठोकर मार दी. बस ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए बस को पटरी पर उतार दिया, लेकिन जब तक बस संभलती, तब तक सामने पटरी पर खडी डंफर में जा भिड़ी.

  • प्रयागराज के मेजा में ओवरटेक करती ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मारी.
  • थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 76 पर हुआ हादसा.
  • ग्रामीणों के मुताबिक ट्रक चालक की लापरवाही से हादसा हुआ.
  • रोडवेज बस में लगभग 20 से 25 यात्री यात्रा कर रहे थे.
  • बस ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.
  • मामूली रूप से चोटिल यात्री हॉस्पिटल भेजे गये.
  • पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
Intro:

मेजा, प्रयागराज इलाकाई थाना क्षेत्र के एनएच हाइवे 76 पर ट्रकों के ओवरटेक के बीच सवारियों से भरी रोडवेज बस हुई क्षतिग्रस्त। बाल-बाल बचीं दो दर्जन सवारियां। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस शुरू की कानूनी कार्यवाही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लीडर रोड डिपो की बस संख्या यूपी 70 जीटी 9743 जो सुबह लगभग छह बजे परानीपुर से सवारियों को ले प्रयागराज की तरफ जा रही थी। बस नेशनल हाईवे 76 के कठौली गांव के सामने जैसे ही पहुंची सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक जबरजस्ती दूसरी ट्रक से साइड लेने के चक्कर में बस में ठोकर मार दी। बस ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए बस को पटरी पर उतार दिया। जब तक बस सम्भलती सामने पटरी पर खडी डंफर मे बस जा भिडी। ग्रामीणों की मानें तो ट्रक चालक की गलती थी जो जबरदस्ती ओवरटेक करके गाड़ी को दाहिने तरफ से ले जा रहा था।
रोडवेज बस में यात्रा कर रही खानपुर की वैष्णवी त्रिपाठी जो प्रयागराज परीक्षा देने जा रही थी साथ में रहा उनका भतीजा विष्णु कांत मिश्रा भी था। बुआ और भतीजे दोनों को मामूली चोटें आई हैं। रोडवेज बस में लगभग 20 से 25 यात्री यात्रा कर रहे थे ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।Body:मेजा, प्रयागराज इलाकाई थाना क्षेत्र के एनएच हाइवे 76 पर ट्रकों के ओवरटेक के बीच सवारियों से भरी रोडवेज बस हुई क्षतिग्रस्त। बाल-बाल बचीं दो दर्जन सवारियां। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस शुरू की कानूनी कार्यवाही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लीडर रोड डिपो की बस संख्या यूपी 70 जीटी 9743 जो सुबह लगभग छह बजे परानीपुर से सवारियों को ले प्रयागराज की तरफ जा रही थी। बस नेशनल हाईवे 76 के कठौली गांव के सामने जैसे ही पहुंची सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक जबरजस्ती दूसरी ट्रक से साइड लेने के चक्कर में बस में ठोकर मार दी। बस ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए बस को पटरी पर उतार दिया। जब तक बस सम्भलती सामने पटरी पर खडी डंफर मे बस जा भिडी। ग्रामीणों की मानें तो ट्रक चालक की गलती थी जो जबरदस्ती ओवरटेक करके गाड़ी को दाहिने तरफ से ले जा रहा था।
रोडवेज बस में यात्रा कर रही खानपुर की वैष्णवी त्रिपाठी जो प्रयागराज परीक्षा देने जा रही थी साथ में रहा उनका भतीजा विष्णु कांत मिश्रा भी था। बुआ और भतीजे दोनों को मामूली चोटें आई हैं। रोडवेज बस में लगभग 20 से 25 यात्री यात्रा कर रहे थे ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।Conclusion:मामूली रूप से चोटिल यात्री हॉस्पिटल भेजे गये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.