ETV Bharat / state

बाहुबली अतीक अहमद से खाली कराई गई जमीन पर आवासीय योजना निर्माण की रफ्तार धीमी

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 7:11 PM IST

प्रयागराज में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गयी जमीन पर गरीबों के लिए बनाए जा रहे आशियाने का कार्य धीमी गति से चल रहा है. जबकि प्रयागराज विकास प्राधिकरण का दावा है कि प्रोजेक्ट समय से पूरा होगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना.
प्रधानमंत्री आवास योजना.

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गयी जमीन पर गरीबों के लिए आशियान बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लूकरगंज इलाके में 17 सौ वर्ग गज से जमीन पर 76 फ्लैट का निर्माण कार्य अप्रैल में शुरू हुआ था. लेकिन धीमी गति से निर्माण कार्य होने के कारण अभी तक ग्राउंड फ्लोर भी तैयार नहीं हो सका है. जबकि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद चौहान का कहना है कि निर्माण कार्य चल रहा है और समय से प्रोजेक्ट पूरा होगा. जल्द ही इस आवासीय योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. पीएम आवासीय योजना में शहरी गरीब श्रेणी में आने वाले लोग आवेदन कर सकेंगे.

जानकारी देते प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद चौहान.


सीएम योगी ने किया था भूमि पूजनः गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब दो साल पहले प्रयागराज में एलान किया था कि बाहुबलियों कब्जे से खाली करवायी गयी अवैध कब्जे वाली जमीनों पर घर बनाकर गरीबों को दिया जाएगा. जिसमें वकील, पत्रकार और शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके बाद अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त करवायी गयी जमीन पर दिसम्बर में सीएम योगी ने भूमि पूजन किया. इस जमीन पर 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद आवासीय निर्माण का कार्य शुरू करवाया गया था. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे इस आवासीय योजना को डेढ़ साल में पूरा करना है. काम शुरू हुए करीब ढाई महीने का समय बीत गया है. लेकिन अभी तक ग्राउंड फ्लोर के निर्माण का कार्य भी पूरा नहीं हो सका है. जिससे काम की रफ्तार सुस्त दिख रही है.

76 फ्लैट बनेंगेः पीडीए के वीसी ने अरविंद चौहान ने बताया कि इस आवासीय योजना में दो बहुमंजिला टॉवर बनाये जाएंगे. एक में 40 और दूसरे में 36 फ्लैट बनाये जाएंगे. फ्लैट में एक बेडरूम, हॉल और किचन के साथ ही बाथरूम शामिल रहेगा. इसके साथ ही इमारत में पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही कॉमन कम्युनिटी हाल भी बनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज हिंसाः अटाला में अब भी दहशत का माहौल, हर आने-जाने वाले पर नजर

आवास लेने वालों को सब्सिडी भी मिलेगीः प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद चौहान ने बताया कि माफिया के कब्जे से खाली करवायी गई जमीन पर जो भी फ्लैट बनवाये जा रहे हैं. उनके तैयार होने के बाद उसमें लगी लागत के आधार पर ही इसकी कीमत तय की जाएगी. ये सभी फ्लैट नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर आवंटियों को दिया जाएगा. सरकार द्वारा तय लोगों को ये आवास लॉटरी के माध्यम से दिए जाने की योजना है. अनुमान है कि इस फ्लैट की कीमत 5 से 7 लाख के आसपास तय होगी. जिसमें से केंद्र और प्रदेश सरकार की आवास योजना के तहत सब्सिडी भी मिलेगी. इसके बाद आवंटियों को दो से तीन लाख के करीब तक इसकी कीमत अदा करनी पड़ सकती है. बहरहाल अभी इस फ्लैट की कोई कीमत तय नहीं कि गयी है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सही रेट पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.