ETV Bharat / state

प्रयागराज के अस्पताल में मारपीट का Video आया सामने, डिप्टी सीएम के ट्वीट के बाद कॉलेज प्रशासन सक्रिय

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 9:04 PM IST

प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में मारपीट के लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने का निर्देश दिया है.

Etv Bharat
स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल

प्रयागराजः जिले के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में गुरुवार को जूनियर डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच हुई मारपीट का सीसीटीवी सामने आया है. इसमें साफ दिख रहा है कि मरीज के परिजनों के साथ मारपीट की जा रही है. परिसर में उन्हें दौड़ाकर पीटा जा रहा है. इस बीच कोई भी इस विवाद को रोकने नहीं आया जबकि अस्पताल परिसर में ही स्वरूप रानी नेहरू पुलिस चौकी भी बनी हुई है. घटना के मीडिया में सामने आने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने का निर्देश दिया है. इसके बाद मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह ने मामले में जांच का आदेश दिया है. उनका कहना है की मामला संज्ञान में आया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में मिर्जापुर से आये युवक का इलाज चल रहा था. दो बार सर्जरी के बाद भी उसे आराम नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने खराब इलाज करने का आरोप लगाते हुए मरीज को दूसरी जगह रेफर करने की मांग की. अस्पताल में घटिया इलाज का आरोप लगाने की वजह से वार्ड में इलाज करने वाले जूनियर डॉक्टर भड़क गए और उनकी परिजनों से कहासुनी होने लगी. इस दौरान बात बिगड़ी और मारपीट की नौबत आ गयी.

घटना की जानकारी देते मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह.

जूनियर डॉक्टर और तीमारदारों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें डॉक्टर कमजोर पड़ गए. इसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल के दूसरे वार्डो से भी जूनियर डॉक्टर वहां पहुंच गए. डॉक्टरों का झुंड मरीज के परिजनों पर टूट पड़ा. एक एक कर सभी की पिटाई की जाने लगी. डॉक्टरों ने वार्ड के बाहर भी खदेड़कर परिजनों को पीटा. गुरुवार को इस घटना में किसी तरह की शिकायत नहीं की गई. डॉक्टरों से पिटे हुए परिजन अपनी जान बचाकर वहां से चले गए. जिस वजह से गुरुवार तक अस्पताल प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया.

मीडिया मेडिकल कॉलेज में मारपीट की खबर सामने आने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट करके मामले में जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. इसमें मारपीट की घटना देखने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसपी सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई की जाने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंः टिकटों की खरीद फरोख्त का आरोप लगते ही लखनऊ पहुंची अनुप्रिया पटेल, कर रहीं हाई लेवल मीटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.