ETV Bharat / state

किसानों ने डेरा डालकर किया पीडीए कार्यालय का घेराव, अफसरों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 8:21 PM IST

किसानों ने घेरा डालकर किया पीडीए कार्यालय का घेराव
किसानों ने घेरा डालकर किया पीडीए कार्यालय का घेराव

सैकड़ों किसान प्रयागराज विकास प्राधिकरण के बाहर डेरा डालकर धरना प्रदर्शन करने बैठ( farmers Demonstration outside PDA) गए है. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं पूरी की जाती है. वो इसी तरह से दिन रात पीडीए के बाहर डेरा डालकर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.

किसानों ने घेरा डालकर किया पीडीए कार्यालय का घेराव

प्रयागराज: शहर पश्चिमी इलाके के सैकड़ों किसानों ने गुरुवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. पीडीए कार्यालय के बाहर भाकियू का बैनर लिए बड़ी संख्या में किसानों ने नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. किसानों ने पीडीए के अफसरों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के कर्मचारी ग्रामीण इलाकों में किसानों के निर्माण को रुकवाने पहुंच जाते हैं और नक्शे के नाम पर अवैध वसूली करते हैं. जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वह दिन-रात पीडीए के बाहर डेरा डालकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

प्रदर्श कर रहे किसानों से नहीं मिले पीडीए के अधिकारी
प्रदर्श कर रहे किसानों से नहीं मिले पीडीए के अधिकारी

शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के साथ ही आसपास के इलाके से आए किसान दोपहर में सिविल लाइंस के धरना स्थल चौकी पर पहुंचे. जहां से किसानों की भीड़ जुलूस निकालते हुए पीडीए कार्यालय तक पहुंची. इसके बाद पीडीए के प्रवेश द्वार से लेकर अंदर तक सड़क पर ही किसान डेरा डालकर बैठ गए. इस दौरान किसानों ने वहां पर अपने खाने पीने की व्यवस्था भी की हुई थी. नाश्ता पानी करते हुए किसान सरकार से लेकर पीडीए और प्रशासन तक के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे.

एक महीने का राशन लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे किसान
एक महीने का राशन लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे किसान

विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं का आरोप है कि पीडीए के अधिकारी और कर्मचारी ग्रामीण इलाकों में जाकर किसानों के मकान निर्माण को रोकने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं. इसके साथ ही पीडीए के अफसर नक्शा पास न होने के नाम पर किसानों को प्रताड़ित करते हैं. जबकि पीडीए के कर्मचारी इसी आड़ में किसानों से अवैध वसूली करते हैं. लगातार पीडीए के लोग किसानों से घूस मांगते है, जो किसान घूस दे देता है उसका मकान निर्माण होने देते हैं और अन्य का रुकवा देते हैं.

किसानों का कहना मांग पूरी होने तक नहीं हटेंगे
किसानों का कहना मांग पूरी होने तक नहीं हटेंगे

भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह के कहा कि हमारी मांग है कि विकास प्राधिकरण के कर्मी अपनी मनमानी और किसानों का उत्पीड़न बंद करें. क्योंकि कुछ न कुछ नियम बताकर किसानों को परेशान किया जाता है. इसीलिए ग्रामीण इलाके में किसानों को निर्माण करने पर पीडीए की तरफ से कोई परेशान करने नहीं जाए. युवा प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि विकास प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. किसानों के मकान के चालान के नाम पर उनसे अवैध वसूली की जाती है. इसके अलावा खेती की जमीन बेचने और उस पर निर्माण करने पर भी पीडीए के लोग परेशान करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रयागराज में सीएम योगी की भ्रष्टाचार पर जीरों टॉलरेंस नीति का कोई महत्व नहीं हैं. सीएम ने यूपी में क्राइम पर तो जीरों टॉलरेंस कर लिया. लेकिन प्रयागराज में भ्रष्टाचार 500 प्रतिशत बढ़ गया है.

किसानों ने किया पीडीए कार्यालय का घेराव
किसानों ने किया पीडीए कार्यालय का घेराव

अनुज सिंह ने कहा कि जब तक अधिकारी चाहेंगे. अगर वह आज ही हमारी समस्याओं का समाधान कर देते हैं तो वह हम किसान अभी यहां से चले जाएंगे. आगे कहा अगर 3 या 10 दिन तक भी पीडीए के अधिकारी नहीं आते हैं तो भी हम दिन-रात यही बैठे रहेंगे. हम पूरे एक महीने का राशन लेकर यहां धरना प्रदर्शन करने आए हैं.

मौके पर पुलिस बल भी मौजूद
मौके पर पुलिस बल भी मौजूद


प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अफसरों पर किसानों द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों के बावजूद पीडीए का कोई अफसर अभी सामने नहीं आया है. पीडीए के सूत्रों का कहना है कि नगर निगम सीमा का विस्तार हुआ है. जिसके अंतर्गत आने वाले तमाम ग्रामीण इलाके शहरी सीमा में शामिल हुए हैं. जहां पर नगर निगम पीडीए अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है और लोगों को शहरी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है. शहर में शामिल हुए ग्रामीण इलाके के लोग सुविधाओं का लाभ तो लेना चाह रहे हैं. लेकिन सुविधा के बदले नगर निगम और पीडीए द्वारा लिए जाने वाले गृहकर, जलकर, सीवर टैक्स और निर्माण सम्बंधी नक्शा व अन्य शुल्कों का विरोध कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अनशन पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र, बोले- चीफ प्रॉक्टर पर हो कार्रवाई, जारी रहेगा आंदोलन

यह भी पढ़ें: कुंभ मेला 2025 से पहले शहर की 40 सड़कों का होगा चौड़ीकरण, स्मार्ट रोड के रूप में होगा विकसित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.