ETV Bharat / state

मतदान के दिन प्रयागराज में हुई बमबाजी की घटना का खुलासा, जानें क्या था मामला

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 6:02 PM IST

प्रयागराज जिले में 27 फरवरी को मतदान के दिन बम फटने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी थी. पुलिस ने उस घटना में नया खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है...पढ़े पूरी खबर

etv bharat
गिरफ्तार युवक

प्रयागराज. जिले में 27 फरवरी को मतदान के दिन बम फटने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी थी. पुलिस ने इस घटना में नया खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक इन युवकों ने साजिश के तहत मतदान के दिन दहशत फैलाने के लिए बम मारकर युवक की हत्या की थी.

पकड़े गए तीन युवकों के अलावा घटना में छह अन्य लोग भी शामिल थे. इनकी पुलिस तलाश कर रही है. इनके पकड़े जाने के बाद ही घटना का मास्टर माइंड सामने आएगा. वहीं, घटना वाले दिन पुलिस ने ही आनन-फानन बम से मरने वाले युवक पर ही साइकिल पर झोले में बम रखकर ले जाने का आरोप लगा दिया था.

प्रयागराज में हुई बमबाजी की घटना का खुलासा


मतदान वाले दिन करेली में बम फटने से हुई थी साइकिल सवार की मौत

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रयागराज में 27 मार्च को मतदान चल रहा था. उसी दौरान दोपहर में करेली थाना क्षेत्र के गौस नगर इलाके में साइकिल से जा रहे अर्जुन कोल की साइकिल पर बम फटा और उसकी मौत हो गयी थी. वहीं, साथ जा रहा उसका भाई घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस ने बताया कि मृत युवक साइकिल पर झोले में बम लेकर जा रहा था. साइकिल गिरने से बम फटा और युवक की मौत हो गयी.

बाद में पुलिस ने घटना की विस्तार से जांच शुरू की तो पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कई ऐसे साक्ष्य मिले जिसने घटना को लेकर पुलिस का पूरा नजरिया ही बदल दिया. पुलिस को घटना से पहले साइकिल पर कोई थैला या पैकेट नहीं दिखा था. इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि घटनास्थल के पास वाले कब्रिस्तान से बम फेंका गया था. यह बम साइकिल की हैंडल से जाकर टकरा गया और फट गया. इससे युवक की मौत हो गयी.


पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार और छह अन्य की तलाश जारी

पुलिस ने हसन, मोइनुद्दीन और आसिफ नाम के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों के पास से दो बम और तमंचा बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कब्रिस्तान से मिस हुआ बम भी बरामद किया है और बम निरोधक दस्ते से उसे निष्क्रिय करवाया है.


यह भी पढ़ें:एग्जिट पोल सच होते हैं तो यूपी को लेकर टूट सकते हैं मिथक-अनुराग ठाकुर बोले- सपा से जनता है खफा


सफेदपोश का भी हो सकता है हाथ

पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि बमबाजी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस दौरान घटना में शामिल 6 अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि घटना के पीछे का मकसद दहशत फैलाना था.

पुलिस ने फिलहाल घटना में किसी राजनीतिक व्यक्ति के शामिल होने से इंकार किया है. हालांकि यह दावा भी किया है कि घटना के पीछे किसी सफेदपोश का हाथ हुआ तो उसका भी खुलासा जल्द कर दिया जाएगा. पुलिस के अनुसार युवकों ने दहशत फैलाने के इरादे से बमबाजी की थी. इस कारण आशंका बढ़ जाती है कि मतदान के दिन बम फोड़कर और दहशत फैलाकर सीधे-सीधे मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की गई. यह कारण घटना के पीछे किसी राजनीतिक व्यक्ति के शामिल होने की आशंका को बल दे रहा है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.