ETV Bharat / state

शुआट्स यूनिवर्सिटी कांड में बाहुबली अतीक अहमद समेत 6 पर आरोप तय

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 7:01 AM IST

प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए ने शुआट्स यूनिवर्सिटी परिसर में घुसकर कर्मचारी अधिकारियों के साथ मारपीट, लूटपाट और बलवा करने आदि के मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद सहित 6 के खिलाफ आरोप तय किया है. कोर्ट के जज आलोक कुमार श्रीवास्तव ने एडीजीसी राजेश कुमार गुप्ता और बचाव पक्ष के अधिवक्ता की सभी दलीलों को सुनने के बाद आरोपियों पर आरोप तय किए.

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद

प्रयागराज: प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके 5 गुर्गों पर 2016 के मुकदमे में आरोप तय कर दिया है. नैनी थाने में दर्ज मुकदमे के मुताबिक बाहुबली अतीक अहमद ने अपने गुर्गों के साथ शुआट्स यूनिवर्सिटी में घुसकर वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर हंगामा किया था. इसके साथ ही असलहे के बल पर जान से मारने की धमकी दी थी. यही नहीं यूनिवर्सिटी के एक असिस्टेंट टीचर के साथ लूटपाट कर कैम्पस में अफरा-तफरी मचाने का भी इन पर आरोप था.

स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने कई धाराओं में तय किए आरोप

प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने फूलपुर के पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के साथ ही सिराज, नीलू उर्फ मोहम्मद राशिद, बालम उर्फ अख्तर, नसीम अहमद और मोहम्मद फैज के खिलाफ कई धाराओं में आरोप तय किया है. 14 दिसंबर 2016 को नैनी थाने में दर्ज मुकदमें की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपियों पर आरोप तय कर दिए. स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट के जज आलोक कुमार श्रीवास्तव ने सभी आरोपियों पर धारा 147,148,149,323,504,506,427 और 7 सीएल एक्ट के तहत आरोप तय किए हैं.

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद

2017 में जेल जाने के बाद से बढ़ती गई अतीक अहमद की मुसीबतें

दिसबंर 2016 को प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र स्थित शुआट्स यूनिवर्सिटी में हुए बवाल के मामले के बाद ही अतीक अहमद जेल गए थे. इसी मामले में जेल जाने के बाद 2017 में उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और तभी से अतीक अहमद जेल में बंद हैं.

इसे भी पढ़े - भाजपा से निराश भाई वरुण के लिए प्रियंका ने खोले कांग्रेस के द्वार !

सत्ता परिवर्तन के साथ ही अतीक अहमद पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा कसता गया, जिसके बाद अतीक अहमद के भाई कई मामलों में वांछित चल रहे पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, लखनऊ के व्यापारी को अगवा कर धमकाने और मारपीट करने के आरोपी अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर की भी पुलिस और सीबीआई तलाश कर रही है.

हाल ही में एआईएमआईएम में शामिल होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुलिस ने अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर भी मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.